अकाल मृत्यु का भय दिखाकर ऐसे वसूले लाखों रुपये, आरोपी गिरफ्तार
रायपुर,07 जुलाई 2023 (ए)। राजधानी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तंत्र-मंत्र के नाम पर 40 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एप्पल कंपनी का मोबाइल और पोथी तांत्रिक होने का विजिटिंग कार्ड भी जब्त किया है. मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है.
पुरानी बस्ती निवासी लेखराम साहू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि नीमगांव, नासिक महाराष्ट्र के ब्रह्म दत्त इंगले नाम के व्यक्ति से उसकी पहचान लगभग 4 साल पहले रायपुर में ही हुई थी, आरोपी ने अपना परिचय, तांत्रिक के रूप में कराया था. शुरुआत में घर पर छोटी मोटी समस्याओं को दूर करने के लिए तंत्र-मंत्र करने के नाम पर पैसा लेता रहा, घर के सदस्यों के बीमार पड़ने पर अस्पताल न जाकर तंत्र-मंत्र से ठीक करने दावा करता था.
इसके बाद धीरे-धीरे घर पर घोर संकट आने, कार एक्सीडेंट में मृत्यु, बच्चे के अकाल मृत्यु का भय दिखा कर बड़े-बड़े अनुष्ठान करने के लिए पैसे मांगता रहा, फिर अनुष्ठान में बाधा आ गई है कह कर प्रार्थी को डराकर पैसे मांगता रहा. यहाँ तक की अनुष्ठान में एप्पल कंपनी का मोबाइल लगेगा उसे हवन में जलाना पड़ेगा कहकर दो बार मंहगे मोबाइल भी लिए, एक बार टी व्ही फाइनेंस करवाया, सोने-चांदी के गहने मांगे, प्रार्थी अनिष्ट होने के डर से रुपए अपने अकाउंट से तथा दोस्तो परिचितों के अकाउंट से उधारी लेकर आरोपी के अकाउंट पर पैसे भेजता रहा.
इस तरह से चार सालो में आरोपी ने तकरीबन 40 लाख रुपय की उगाही कर ली. जब प्रार्थी बात करना बंद करता तो दिन में सौ-सौ कॉल कर उसे परेशान करता था, हद तो तब हो गई जब आरोपी ने पूरे परिवार का रोड एक्सीडेंट में अकाल मृत्यु का भय दिखा कर अनुष्ठान करने 15 लाख रूपये की मांग करने लगा. तब परेशान हो कर प्रार्थी ने ब्रह्म दत्त इंगले के खिलाफ थाना पुरानीबस्ती में रिपोर्ट दर्ज़ कराई,
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur