रायपुर,05 जुलाई 2023 (ए)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निवास कार्यालय में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा किए। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने मितान योजना की तारीफ करते हुए कहा कि मेरे पोते का भी आधार ऐसे ही मितान के माध्यम से बना है।
मितान योजना के अंतर्गत 1 लाख 03 हजार 315 डॉक्यूमेंट बनाए गए है। जिसमें कि सबसे ज्यादा बच्चों के आधार कार्ड ही बनवाए गए हैं। इसके अलावा जाति और आय प्रमाणपत्र भी हाल के महीने में बनाए गए हैं।
नगरीय निकायों में मितान योजना आरम्भ होने के बाद 3 दिनों में 2 हजार कॉल आये हैं। इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने अब जल्द ही एप्प बनाने की तैयारी में है। ताकि एप्प के माध्यम से भी मितान की सेवा मिल सके।
मुख्यमंत्री ने इस बैठक में स्लम स्वास्थ्य योजना की विशेष रूप से समीक्षा की। प्रदेश में धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना के माध्यम से 132 करोड़ रुपये की बचत हितग्राहियों को हुई है। अब मेडिकल स्टोर के लोकेशन को बेहतर किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिले।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur