मनेन्द्रगढ,¸05 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। रविवार की सुहानी शाम को स्थानीय हसदेव इन होटल में लायंस क्लब मनेन्द्रगढ़ एवं लायंस क्लब प्राइड का संयुक्त शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती प्रभा पटेल (नगर पालिका अध्यक्ष) एवं लायन दीपक सोनी (रीजन चेयरमैन ) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शपथ अधिकारी पूर्व प्रांतपाल प्रीतपाल बाली जी ने बड़े ही रोचक तरीके से शपथ प्रकिया को संपन्न कराई गई। लायंस क्लब मनेन्द्रगढ़ के अध्यक्ष लायन डा एस के आचार्या सचिव लायन कृष्णकांत ताम्रकार कोषाध्यक्ष लायन मुकेश अग्रवाल उपाध्यक्ष ला दीपक अग्रवाल , ला निरंजन अग्रवाल , ला जितेश चावड़ा पी आर ओ ला शैलेश जैन टेमर ला नीरज अग्रवाल ट्विस्टर ला. विवेक जयसवाल सह सचिव ला पियूष अग्रवाल सह कोषाध्यक्ष ला . पंकज अग्रवाल तथा लायंस क्लब प्राइड के अध्यक्ष ला. सिम्मी जैन, उपाध्यक्ष क्रमशः ला. तोशी अग्रवाल, ला. वर्षा गोयल, ला. पूनम सिंह सचिव ला. ममता राणा, सह सचिव ला. अंशु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ला. पूजा श्रीवास्तव, सह कोषाध्यक्ष ला. मीना बंसल, पीआरओ ला. रजनी अग्रवाल और अतिरिक्त विभिन्न कमेटियों और संचालक मंडल को शपथ दिलाई गई।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur