Breaking News

रायपुर@शराब घोटाला मामले में ईडी ने पेश की 13 हजार पन्नों की चार्जशीट

Share

रायपुर,04 जुलाई 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ में दो हजार करोड़ के कथित शराब घोटाले की जांच कर रही ईडी (प्रवर्तन निदे शालय) ने आज 13 हजार पन्नों की चार्जशीट पेश की है। इसमें कारोबारी अनवर ढेबर, पप्पू ढिल्लन, आबकारी विभाग के विशेष सचिव रहे एपी त्रिपाठी, अरविंद सिंह आदि को आरोपी बनाया गया है। कई बॉक्स और गठरियों में आबकारी के अधिकारी चार्जशीट की कॉपी लेकर कोर्ट पहुंचे थे। ईडी ने इस मामले में अब तक अनवर ढेबर, एपी त्रिपाठी, त्रिलोक ढिल्लन और नितेश पुरोहित को गिरफ्तार किया है। खबरें हैं कि ईडी और भी कई लोगों को आने वाले समय में गिरफ्तार कर सकती है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply