Breaking News

बैकुंठपुर@अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी चंदन यादव पहुंचे कोरिया जिला

Share

  • प्रदेश प्रभारी चंदन यादव के मुख्य आतिथ्य में राजीव भवन बैकुंठपुर में संपन्न हुई जिला कार्यकारणी की विस्तारित बैठक

बैकुंठपुर,04 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवम प्रदेश प्रभारी चंदन यादव का कोरिया जिला आगमन हुआ और उन्होंने विश्राम गृह में सभी कांग्रेसियों से मुलाकात की,उक्ताशय की जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता भूपेंद्र यादव ने बताया की जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय बैठक में मुख्य अथिति के रूप में प्रदेश प्रभारी चंदन यादव शामिल हुए और बैठक में जिला स्तरीय विभिन्न मुद्दों पर संगठनात्मक चर्चा हुई। प्रदेश प्रभारी चंदन यादव के कोरिया प्रवास को लेकर जानकारी देते हुए भूपेंद्र यादव ने बताया की बैठक में मुख्य अतिथि चंदन यादव ने संगठनात्मक चर्चा की और सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कार्यक्रम में मनेन्द्रगढ विधायक डॉ. विनय जायसवाल, बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय, जिला अध्यक्ष नजीर अजहर के अलावा समस्त, ब्लॉकअध्यक्ष, पीसीसी सदस्य, जिला कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी, जिला एवं जनपद पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष, नगरीय निकाय के महापौर, सभापति, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष गण, पार्षदगण सभी मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ, विभाग के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
चुनाव को लेकर नेताओं का दौरा हुआ जारी,संगठन को मजबूत करने कवायद शुरू
प्रदेश प्रभारी चंदन यादव के कोरिया जिले दौरे को आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। इसी वर्ष नवम्बर माह में विधानसभा चुनाव संभावित हैं और इसीलिए सत्ताधारी दल प्रत्येक विधानसभा और जिले में कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में लगा है और उन्हे जीत का मंत्र देने का काम जारी रखे हुए है।
कोरिया जिले में प्रदेश प्रभारी चंदन यादव का हुआ भव्य स्वागत
कोरिया जिले में प्रदेश प्रभारी चंदन यादव का भव्य स्वागत हुआ, इस संबंध में कांग्रेस नेता भूपेंद्र यादव ने बताया की कोरिया जिला प्रवेश करने से लेकर पूरे प्रवास के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रभारी का जगह जगह स्वागत किया और विश्रामगृह में भी भव्य स्वागत किया गया।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply