Breaking News

अम्बिकापुर @संविधान के निर्माण,परिस्थितियां पर वक्ताओं ने दिया व्याख्यान

Share

अम्बिकापुर 25 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। संविधान दिवस के अंतर्गत”संविधान सप्ताह” मनाते हुए लीगल अवेयरनेस टीम के सदस्यों ने उर्सू लाइन स्कूल में व्याख्यान दिये। पहले इंग्लिश मीडियम फिर हिंदी मीडियम के छात्र छात्राओं के बीच संविधान के निर्माण,परिस्थितियां और विशेषताओं पर व्याख्यान दिए गए,। फादर निर्दोष एक्का, सरदार जितेंद्र सिंह सोढ़ी जी और चरण प्रीत सिंह ने संविधान पर अपने व्याख्यान दिया।इस मौके पर स्कूलों की प्रिंसिपल और उनके साथ स्टाफ भी मौजूद थे। बच्चों ने बड़ी तन्मयता से सविधान की खूबियों पर लेख्र सुने और अपना समर्थन व्यक्त किया।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply