रायपुर,01 जुलाई 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के नियमितीकरण समय 6 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदेश भर के कर्मचारी संगठनों के समर्थन की झड़ी लग चुकी है अभी तक कुल 35 संगठन समर्थन दे चुके हैं। छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रवि गढ़पाले जी का कहना हैं कि आगामी विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान दिनांक 18, 19, 20 एवं 21 जुलाई 2023 को छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के द्वारा विधानसभा घेराव और आंदोलन किया जाने वाला है जिसके 35 संगठनो के समर्थन में आज दिनांक 30.06.2023 को जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन एवं शहरी आवासीय अनियमित कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ मिश्रा,छत्तीसगढ़ क्रेडा प्लेसमेंट कर्मचारी कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष निलेश कुमार किरण,पीएचई विभाग के प्लेसमेंट कर्मचारी, छ.ग. प्रदेश उद्यानिकी दैनिक वेतन भोगी श्रमिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चितरंजन दास, छ.ग. संविदा चिकित्सा शिक्षक संघ रायपुर के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पूर्णिमा राज एवं पोटाकेबिन अनुदेशक भृत्य कल्याण संघ बस्तर संभाग के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द कुमार मांधस्ला ने समर्थन पत्र प्रेषित किया है।
छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश सचिव भूपेंद्र साहू ने कहा है कि आगामी विधानसभा घेराव कार्यक्रम हेतु अभी तक 35 संगठन और 226257 अनियमित कर्मचारियों का समर्थन महासंघ को प्राप्त हो चुका है अभी लगातार अनेक संघठनो का समर्थन हमें मिल रहा हाई आगामी 18, 19, 20 एवं 21 जुलाई 2023 के विधानसभा घेराव और आन्दोलन में काम बंद कलम बंद मोबाइल बंद करेंगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur