Breaking News

Share

इनफ ोर्समेंट ऑफि सर, अकाउंट ऑफि सर और असिस्टेंट प्रोविडेंट फं ड कमिश्नर की परीक्षा आज
रायपुर,01 जुलाई 2023 (ए)।
संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित इनफोर्समेंट ऑफिसर, अकाउंटेंट ऑफिसर और असिसटेंट प्रोविडेंट फं ड कमिश्नर इन (ईपीएफओ) की परीक्षा 2 जुलाई को दो पलियों में आयोजित की आएगी। प्रथम पाली सुबह 9ः30 बजे से 11ः30 तक एवं द्वितीय पाली दोपहर दो बजे से शाम 4 बजे तक 24 परीक्षा केन्द्रों में संचालित की जाएगी। परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लिए रायपुर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रूचि शर्मा को सहायक को-आर्डिनेटिंग सुपरवाइजर नियुक्त किया गया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@सरगुजा संभाग में रजत जयंती ऊर्जा महोत्सव का आयोजन…

Share 35 स्थानों पर हुए कार्यक्रम,पीएम सूर्यघर योजना का हुआ व्यापक प्रचार-संवाददाता-अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। …

Leave a Reply