रायपुर , 30 जून 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ में कोयला लेवी से जुड़े मनी लॉन्डि्रंग केस में केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ईडी पर प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाने वाले आरोपी निखिल चंद्राकर की पुलिस रिमांड बढ़ गई है। विशेष अदालत ने निखल चंद्राकर की 7 दिन की पुलिस रिमांड दी है। निखिल अब 7 जुलाई को कोर्ट में पेश होगा। इस दौरान ईडी उससे और पूछताछ करेगी। बता दें कि आरोपी निखिल ने ईडी पर ज्यादती का आरोप कोर्ट में अपने वकील के मार्फ़त लगाया था। जानकारी के मुताबिक उसने अफसरों-नेताओं का नाम लेने का दबाव बना रही है ईडी कहा था। पहली बार उसके ही आवेदन पर ईडी की ज्यादती का मामला अदालत पहुंचा। निखिल चंद्राकर ने कहा था कि दस्तावेजों पर बिना पढ़ाए हस्ताक्षर करा लिए हैं। बता दें कि ईडी के अधिकारियों ने उसे 23 दिसम्बर 2022 को उसके घर से बिना कोई नोटिस दिए उठा लिया था। रात भर उससे क्रूरतापूर्ण व्यवहार करते हुए उसे एक लॉकअप में 24 घण्टों से भी अधिक समय तक रखा गया। 24 दिसम्बर को उसकी तबीयत खराब होने के बाद भी एजेंसी के अफसरों-कर्मचारियों ने उसका इलाज नहीं कराया। खाना भी नहीं दिया और न ही छोड़ा था। निखिल चंद्राकर की ओर से अधिवक्ता सोएब अल्वी ने यह मामला अदालत के सामने पेश किया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur