-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर,29 जून 2023 (घटती-घटना)। बिजली विभाग की लापरवाही का नजारा कोरिया जिला के चिरगुड़ा ग्राम पंचायत के अटल चौक से पटना चिरगुड़ा मुख्य सड़क मार्ग पर झूलते तार व ट्रांसफार्मर की स्थिति को देखकर लगाया जा सकता है। सड़क के ऊपर महज सात फीट पर लटक रहा बिजली का तार कभी दुर्घटना का सबब बन सकती है वही नजदीक में स्तिथ ट्रांसफार्मर में एक हप्ते पूर्व आग लगने से मुख्य ट्रांसफार्मर से ग्रीप तक जोड़ा गया मुख्य तार जल गया जिस पर ऑयल भी नही है । जिसकी सूचना भी ग्रामीणों ने विभाग को दी किन्तु अधिकारी मैडम के उदासीनता से इस और अब तक ध्यान नही दिया गया । वही मुख्य ग्राम सड़क पर आते- जाते लोग, मवेशी या फिर कोई वाहन हादसे का शिकार हो सकते है। कितु आश्चर्य कि विद्युत विभाग इस समस्या के प्रति उदासीन है। ऐसा भी नहीं है कि उक्त समस्या से विभाग अनजान है। क्योंकि इस बाबत कई दफा शिकायत की जा चुकी है। कितु हर बार तार हटा लेने ,नया पोल देने व केबल बदलने का आश्वासन मिलता है जिसे कार्यरूप नहीं दिया जाता। स्थानीय लोग महज छह से सात फुट ऊंचे विद्युत धारा प्रवाहित तार के नीचे आते-जाते हैं, क्योंकि दूसरा कोई विकल्प नहीं है। निराश आसपास के लोगों का कहना है कि अनदेखी से यह जाहिर होता है कि जब तक कोई बड़ा हादसा नहीं हो जाता तब तक विभाग की निंद्रा नहीं टूटेगी। यह जरूरी नहीं कि हर समस्या के समाधान के लिए सड़क जाम और विरोध प्रर्दशन ही करना पड़े।
ऐसा लगता है कि बिजली विभाग पटना के अधिकारी व कर्मचारी आंखें मूंद कर बैठे है और किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे है। ग्राम के मुख्य मार्ग पर लगा हुआ बिजली का खंभा भी सड़क पर झुक चुका है और यदि थोड़ी हवा चलती है तो यह खंभा कभी भी गिर जाएगा क्यो की हवा चलते ही तार आपस मे टकराते है एक बार एक ग्रामीण के ऊपर तार गिर भी चुका है । विभाग के अधिकारियों का अबतक इस ओर कोई ध्यान नहीं है। वैसे भी ऐसा लगता है कि बिजली वितरण कंपनी हमेशा चर्चाओं में बने रहना पसंद करते हैं। वर्तमान दौर में बिजली की अघोषित कटौती को लेकर बिजली विभाग के चर्चे आम है और इस समय चिरगुड़ा ग्राम पंचायत में बिजली का ट्रांसफार्मर में लगी आग से टूटा तार व अन्य तारो के जलने के साथ ही झुका हुआ खंभा जिस पर छह फीट में झूलते तार पर बिजली विभाग का कोई ध्यान नहीं है। विदित है कि पटना विद्युत केंद्र में विभाग के द्वारा प्रतिवर्ष रिपेयरिंग का मेंटेनेंस के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं। लेकिन जो आम जनता की परेशानी से संबंधित कार्य होते हैं, उस ओर विभाग का कोई ध्यान नहीं होता ऐसे नजारे कई बार देखने को मिले हैं।वही अब जब वर्षा सुरु हो गई तो लगता है इन्हें दुर्घटना का इंतजार है। क्या कोई दुर्घटना होने पर ये जवाबदारी लेंगे जिसे लेकर सवाल उठना लाजमी हैं ।
हवा का झोंका आते
ही गिर सकता है खंभा
जिस तरह की स्थिति बिजली विभाग के खंभे में देखने को मिल रहे हैं। उसमें यदि हवा का झोंका तेजी के साथ आता है तो यह खंभा गिर सकता है, जिससे परेशानी आम लोगों को ही होगी।
विभाग कर रहा दुर्घटना का इंतजार
विभाग इस मामले में लापरवाही बरतते हुए दुर्घटना का इंतजार कर रहा है। मुख्य सड़क मार्ग पर होने के बावजूद विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। जबकि गर्मी के समय विभाग के द्वारा मेंटेनेंस किए जाने की बात लगातार कहा जाता रहा है।
नारायण सिंह उप सरपंच
ग्राम पंचायत चिरगुड़ा
बिजली विभाग के समस्या को लेकर पटना विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता मैडम जी को ग्राम के पंच व ग्रामीणों के माध्यम से सूचना रजिस्टर व मौखिक अवगत कराया गया है किंतु तार केबल व खम्बा नही होने के बात कहकर ग्रामीणों की बात पर ध्यान नही दिया गया है । जिससे ट्रांसफार्मर पर लगी आग व ग्राम में झूलते तार दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे सायद विभाग यही चाहता है ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur