Breaking News

रायपुर@अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की मौत से मचा हंगामा

Share

गुस्साए परिजनों ने जमकर किया हंगामा,
अस्पताल में की तोड़फोड़,जांच टीम गठित
रायपुर,28 जून 2023 (ए)।
छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक प्राइवेट अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की मौत पर हंगामा हो गया। महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ कर दी। परिजनों ने डॉक्टर और नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया है। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से समझाकर शांत कराया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने जांच टीम गठित कर दी है। वहीं नवजात को भी सरकारी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।
बच्चे के जन्म के बाद
बिगड़ी मां की तबीयत
जानकारी के मुताबिक, शहर के एमजी वार्ड निवासी नरगिस बानो (24) को मंगलवार शाम करीब 5 बजे प्रसव पीड़ा होने पर सिद्धांत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। देर रात करीब 3 बजे महिला को प्रसव पीड़ा होने पर डॉक्टर अरविंद वनकर को बुलाया गया। महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। इसके कुछ देर बाद ही महिला की तबीयत बिगड़ने लगी और उसने दम तोड़ दिया। परिजनों को जैसे ही महिला की मौत का पता चला उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की गई। डॉक्टरों से भी धक्का-मुक्की हुई।
बच्चे को सरकारी
अस्पताल में शिफ्ट किया गया
हंगामा होते देख अस्पताल स्टाफ ने मामले की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पहुंचकर मामला शांत कराया।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply