रायपुर,28 जून 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ में हो रही झमाझम बारिश से महानदी उफान पर है। इसके चलते पलारी का कई इलाकों के गांवों से संपर्क भंग हो गया है।
सूत्रों ने बताया कि महानदी में जलस्तर बढ़ने से पलारी से महासमुंद, कसडोल, सिरपुर, तुरतुरिया जैसे क्षेत्र के कई गांवों से संपर्क कट गया है। महानदी में जलस्तर बढ़ते ही जिला प्रशासन भी मुस्तैद हो गया है और राहत आपदा प्रबंधन विभाग को भी अलर्अ मोड पर रखा गया है। नागरिकों की सुविधा के लिए हेल्पलाईन नंबर भी शुरू कर दिया गया है। नागरिकों की सुरक्षा के मद्देनजर आपदा नियंत्रण कक्ष भी बना दिया गया है। नागरिक हेल्पलाईन नंबर 0772-223697 पर संपर्क कर मदद प्राप्त कर सकते हैं। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे और सप्ताह के सातों दिन सक्रिय रहेगा। इसके अलावा संयुक्त कलेक्टर मिथलेश डोण्डे को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur