- शहर की लगभग नालियां जाम…जाम होने के कारण मुख्य मार्ग से बह रहा है पानी
- निगम के अधिकारियों की लापरवाही के कारण लोगो का हुआ भारी आर्थिक नुकसान,कर रहे मुआवजे की मांग
-रवि सिंह-
चिरमीरी 26 जून 2023 (घटती-घटना)। नगर पालिक निगम चिरमिरी में पहली बरसात में ही पूरी सफाई कार्यों का पर्दाफाश हो गया है स्वस्थ चिरमिरी स्वच्छ चिरमिरी का नारा देने वाले लोगों की कथनी और करनी में काफी अंतर देखा जा रहा है बीते दिवस हुई बारिश से हल्दीबाड़ी के दर्जनों घरों में पानी भर गया है नालियां जाम होने के कारण मुख्य मार्ग से पानी बह रहा है और लाखों रुपयो की घरेलू उपयोगी सामग्री सहित बिक्री करने वाले सामान की बड़े पैमाने में बर्बादी हुई है, पूरी नालिया जाम पड़ी हैं बारिश होने से आसपास बड़ी मात्रा में दुर्गंध फैल रही है सवाल यह उठता है कि सफाई के नाम पर चिरमिरी नगर निगम को काफी पुरस्कार भी मिले हैं,, पुरस्कार देने वालों के अपने क्या मापदंड थे समझ से परे है, पानी भर जाने के कारण बर्बाद हुए सामान की भरपाई करने के लिए निगम प्रशासन से मुआवजे मांग की है।
विदित हो कि चिरमिरी नगर निगम के हल्दीबाड़ी में पिछले 2 दिवस पूर्व पानी गिरने से काफी घरों में पानी घुस गया है जिसमें घरेलू सामान सहित कई बेशकीमती चीजें बह गई है दुकानदारों के दुकानों में पानी घुस गया है बिक्री करने योग्य सामग्रियां बर्बाद हो गई है सवाल यह उठता है कि क्या नगर निगम के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयास से करोड़ों रुपए बर्बाद करने के बाद भी यदि क्षेत्र का नागरिक परेशान हो रहा है तो इससे स्पष्ट हो जाता है कि निगम में सफाई के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार हुआ है और सरकारी धवन की जमकर लूटपाट मचाई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के कद्दावर मंत्री अमरजीत भगत के निजी सचिव शिवपूजन अग्रहरी के दुकान और मकान में पिछले तीन दिवसीय पानी भरा हुआ है दुकान की बिक्री की जाने वाली सामग्री पूरी तरह से बर्बाद हो गई है वहीं घरेलू उपयोग में लिए जाने वाले फ्रिज कूलर बेड कुर्सियां सोफा सभी भीगी के बर्बाद हो गए हैं इसी प्रकार उनके पास में रहने वाले भी एक परिवार के यहां हैं ऐसी स्थिति हुई है, मुन्नू अग्रहरी ने बताया कि यह समस्या पिछले दो-तीन वर्षों से बनी हुई है जिसकी शिकायत उन्होंने वार्ड पार्षद सहित निगम के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से की थी उन्होंने केवल आश्वासन देकर हमें आश्वस्त किया था सवालिया उत्पन्न होता है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस का शासन है और निगम में भी कांग्रेस की महापौर है और कांग्रेस के जनप्रतिनिधि एवं उनके निजी सचिव जो प्रदेश के सभी विभागों में अपनी जबरदस्त दखल रखते हैं उनके साथ यदि निगम प्रशासन ऐसा व्यवहार कर रहे हैं तो यह बात स्पष्ट हो जाती है कि आम आदमी के बस में नगर पालिका परिषद नहीं रहा है, ऐसा प्रतीत होने लगा है कि चिरमिरी नगर निगम में अब सिर्फ भ्रष्टाचार का बोलबाला है आम आदमी का सुनने वाला कोई नहीं है सिर्फ शासकीय धनराशि की विभिन्न मदों में फर्जी तरीके से निकासी की जा रही है और आम नागरिकों को राहत मिलने वाली राशि का बंदरबांट किया जा रहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur