अम्बिकापुर@2 करोड़ 35 लाख रुपए के भ्रष्टाचार के मामले में न्यायालय में परिवाद किया गया पेश

Share


अम्बिकापुर,24 जून 2023 (घटती-घटना)। वर्ष 2017 में बलरामपुर जिले के कुसमी के गुलफल्ली नदी पर इंटकवेल निर्माण में 2 करोड़ 35 लाख रुपए का भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। यह खुलासा आरटीआई कार्यकर्ता डीके सोनी द्वारा लगाए गए आरटीआई में हुआ है। आरटीआई में खुलासा होने पर डीके सोनी ने मामले में रिपोर्ट दोषियों के खिलाफ दर्ज करने का आग्रह संबंधित थाने को किया गया था। पर दोषियों पर अपराध दर्ज नहीं किए जाने से आरटीआई कार्यकर्ता ने न्यायिक दंडाधिकारी राजपुर के न्यायालय में धारा 156(3) दंड प्रक्रिया संहिता के तहत उक्त घोटाले में संलग्न भीम सिंह कार्यपालन अभियंता, नोहर सिंह सहायक अभियंता, एचएस हुसैन सहायक अभियंता, सीएल कोरी उप अभियंता, एवं ठेकेदार में इन्वायरो इंजीनियर्स रोहणी दिल्ली के विरुद्ध परिवाद पेश किया गया है। मामला लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बलरामपुर का है। कुसमी आवर्धन जल प्रदाय योजना के अंतर्गत गलफुली नदी के आपसट्री पर 2 नग आरसीसी जैकवेल 6.0 मीटर आंतरिक व्यास का आरसीसी इंटकवेल सह पंप हाउस अशुद्ध जल पंप 131 एमएलडी क्षमता का जल शुद्धीकरण संयंत्र मय विद्युत एवं यांत्रिकी कार्य सहित शुद्ध जल पंप आरसीसी स्म्पवेल का डिजाइन ड्राइंग निर्माण टेस्टिंग कमिश्निंग संपूर्ण कार्य हेतु 235 लाख, 2 करोड़ 35 लाख रुपए की स्वीकृति प्रमुख अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा प्रदान किया गया था। शासन की 235 लाख रुपए ठेकेदार द्वारा अधिकारियों से मिलीभगत कर मोटी कमीशन के चक्कर में घटिया निर्माण कराया गया था। जो कि शासकीय राशि का गवन है। जिसको लेकर आरटीआई कार्यकर्ता डीके सोनी द्वारा शासकीय राशि गबन करने वालों के संबंध में थाना कुसमी में रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की गई थी। पर थाने द्वारा अपराध दर्ज नहीं किए जाने पर डीके सोनी अधिवक्ता द्वारा अपने अधिवक्ता विपिन जायसवाल के माध्यम से न्यायिक दंडाधिकारी राजपुर के न्यायालय में धारा 156(3) दंड प्रक्रिया संहिता के तहत उक्त घोटाले में संलग्न भीम सिंह कार्यपालन अभियंता , नोहर सिंह सहायक अभियंता, एच एस हुसैन सहायक अभियंता, सी एल कोरी उप अभियंता, एवं ठेकेदार में इन्वायरो इंजीनियर्स रोहणी दिल्ली के विरुद्ध अपराध अंतर्गत धारा 409, 420, 419, 467, 468 एवं 471 भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध किए जाने का निवेदन किया गया है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply