कोरबा,23 जून 2023 (घटती-घटना)। पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान टी पी नगर में दिनांक 22/6/ 2023 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की विनोद कुमार सिन्हा निवासी काशीनगर रामपुर ने वाहनों के बैटरी को चोरी कर इंदिरा स्टेडियम के पास झाड़ी में छुपा कर रखा है तथा चोरी के बैटरी को बेचने हेतु ग्राहक खोज रहा है सूचना पर पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा नगर पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में इंदिरा स्टेडियम के पास दबिश देकर विनोद कुमार सिन्हा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर जानकारी लिया गया। जिसके कब्जे से कुल 8 नग बैटरी कीमत ₹96000 का बरामद हुआ। पूछताछ पर आरोपी ने सभी बैटरी ओं को अलग-अलग खड़ी ट्रेलर वाहनों से टीपी नगर से चोरी कर इंदिरा स्टेडियम के पास झाड़ी में छुपाकर रखना बतााया । इस पर आरोपी विनोद कुमार उर्फ अशोक सिन्हा पिता मुनीराम सिन्हा उम्र 45 वर्ष शिव मंदिर के सामने थाना सिविल लाइन रामपुर को इस्तगासा क्रमांक- 4/23 धारा 41(1-4)/379 भादवी के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। आरोपी आदतन बैटरी चोरी करने का आदी है तथा चौकी मानिकपुर का निगरानी बदमाश भी है जिनके विरुद्ध चौकी में दर्जनों मामले भी पंजीबद्ध है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur