कोरबा 22 जून 2023 (घटती-घटना)। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव इसी माह 04 जून को कोरबा जिले के प्रवास पर आये थे । अपने प्रवास के दौरान स्थानीय स्श्वष्टरु गेस्ट हाउस में उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया था । पत्रकार वार्ता के दौरान कोरबा के गणमान्य पत्रकारों ने अन्य विषयों के साथ साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं बिलासपुर लोकसभा सांसद अरुण साव का ध्यान कोरबा में ट्रेनों की समस्या की ओर आकृष्ट किया था।कोरबा वासियों की समस्या और आवश्यकता को गंभीरता से लेते हुए अरुण साव ने रेलवे बिलासपुर के त्ररू और ष्ठक्ररू से चर्चा की एवं उनको इस विषय पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु आग्रह किया। बिलासपुर त्ररू और ष्ठक्ररू ने संज्ञान लेते हुए बिलासपुर और रायपुर से आने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेनों के गेवरा तक परिचालन करने की विज्ञप्ति जारी कर सूचना प्रेषित की है –
निम्नलिखित 2 जोड़ी मेमू पैसेंजर गाडç¸यों का विस्तार कोरबा से गेवरा रोड तक दिनांक 23/06/23 से किया जा रहा है।
- गाड़ी संख्या 08734-33 (बिलासपुर-कोरबा-बिलासपुर) गेवरा रोड तक दिनांक 23/06/23 से ।
- गाड़ी संख्या 08746 (रायपुर-कोरबा) मेमू सवारी गाड़ी गेवरा रोड तक दिनांक 23/06/23 एवं गाड़ी संख्या 08745 (कोरबा- रायपुर) मेमू सवारी गाड़ी गेवरा रोड से दिनांक 24/06/23 से परिचालित की जाएगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह ने जिलेवासियों की समस्या पर तत्काल पहल करने और समस्या का समाधान करने के लिए जिले वासियों की तरफ से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का आभार प्रकट किया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur