आपातकालीन द्वार न होने से प्रथम तल से कूदकर लोगों ने बचाई अपनी जान, एक महिला का पैर हुआ फ्रैक्चर तो एक महिला बैंक कर्मी सहित तीन की दम घुटने से मौत
कोरबा,19 जून 2023 (घटती-घटना)। कोरबा जिले के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में उस वक्त अफरातफरी मच गया जब अचानक दोपहर करीब 01 बजे कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के भूतल में बने दुकानों में भीषण आग लग गई जिससे आस पास के दुकानों में भी यह आग फैल गई जिससे आग विकराल रूप लेते हुए आसपास के आधा दर्जन से अधिक दुकानों को अपनी चपेट में लिया जिससे ये दुकानें बुरी तरह जल गई । घटना के समय काफी लोग इन दुकानों में मौजूद थे जो भाग कर अपनी जान बचाए साथ ही कॉम्प्लेक्स के प्रथम तल पर इंडियन बैंक एवं एक कपड़े की दुकान संचालित था द्य जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त काफी लोग बैंक एवं कपड़े के दुकान में मौजूद थे जिन्होंने प्रथम तल से कूदकर अपनी जान बचाई वहीं आस पास के लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचित कर दिया था जिससे वे भी वक्त रहते घटना स्थल पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता प्राप्त की साथ साथ कॉम्प्लेक्स के अंदर एवं प्रथम एवं द्वितीय तल में फंसे लगभग 30 लोगों को आपातकालीन द्वार न होने के कारण काफी मशक्कत के बाद खिड़कियों से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया । मामले की जानकारी होते ही जिले के आला अधिकारी घटनास्थल पहुंचे वही अंदर फंसे लोगों को रेस्क्यू के साथ कोरबा जिला हस्पताल भेजा गया जहा हस्पताल की पूरी टीम आकस्मिक उपचार के लिए घायलों को भर्ती कर उपचार प्रारंभ कर दि पर इस दौरान अधिक देर तक धुएं के बीच फंसे होने के चलते एक महिला पीडि़त बैंक कर्मी रश्मि सिंह, चिरमिरी निवासी और ग्राम कौरुमौहा निवासी शत्रुघ्न धीरहे के अलावा एक और व्यक्ति जिन्हे नाजुक हालत में भर्ती किया गया था डॉक्टरों के कोशिशों के बाद भी तीनों व्यक्तियों को बचाया नहीं जा सका ।
कॉम्प्लेक्स में आग कैसे लगा इसकी जानकारी अब तक नही लग सका पर वहां मौजूद लोगों ने बताया के शायद शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी हो । अब इस घटना के जांच के बाद ही यह पता चल पाएगा की आग क्यों और कैसे लगी क्योंकि यदि यह शॉर्ट सर्किट से हुआ होगा तो निश्चित ही आग फैलने से पूर्व तार के जलने या चिंगारी फैलने की जानकारी वहां मौजूद लोगों को हुआ होता जिससे समय रहते आग को फैलने से रोका जा सकता था पर ऐसा न होना कहीं न कहीं जांच का विषय है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur