साले ने शरीर पर निशान देख बुला ली पुलिस,पुलिस के पहुंचने से पहले पति मौके से हो गया फरार,
पुलिस ने महिला का शव जब्त कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मरच्यूरी में रखवाया, पीएम पश्चात होगी आगे की कार्रवाई
अम्बिकापुर,18 जून 2023 (घटती-घटना)। शहर से लगे एक गांव में शुक्रवार की रात पति-पत्नी ने शराब पी। इसके बाद पति ने मोहल्ले में ये खबर फैला दी कि पत्नी की मौत हो गई है। शनिवार को परिजन जुटे और अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी। इसी बीच ग्रामीण के साले ने बहन के शरीर पर चोट के निशान देख कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला का शव जब्त कर पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रखवाया है। इधर पुलिस के पहुंचने से पहले ही पति फरार हो गया था।
शहर से लगे ग्राम क्रांतिप्रकाशपुर, लुचकी निवासी महिला आसना कुजूर 34 वर्ष ने शुक्रवार की रात अपने पति जिने कुजूर 36 वर्ष के साथ शराब का सेवन किया था। रात में ही जिने कुजूर ने मोहल्ले के लोगों को यह जानकारी दी कि उसकी पत्नी की मौत हो गई है। परिजनों को भी खबर दी गई। शनिवार को पुलिस को बिना सूचना दिए सभी महिला के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। इधर जिने कुजूर की पत्नी का भाई शहर के गंगापुर निवासी प्रदीप भी वहां पहुंचा था। उसने बहन का शव की जांच की तो शरीर पर चोट के निशान देख उसने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस व फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची और जांच की। इसके बाद पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए शव को जब्त कर शनिवार की शाम मेडिकल कॉलेज की मरच्यूरी में रखवा दिया। रविवार को पीएम पश्चात पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
पति मौके से फरार
महिला के शरीर पर चोट के निशान देख आशंका जताई जा रही है कि पति की पिटाई से महिला की मौत हुई है। हत्या की आशंका को इस बात से भी बल मिल गया है कि पुलिस के गांव में पहुंचने से पहले पति फरार हो गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur