- राजा मुखर्जी –
कोरबा,18 जून 2023 (घटती-घटना)। नेशनल ग्रीन ट्रियूनल के अंतर्गत इस बार भी 15 जून से रेत खनन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है जो15 अक्टूबर तक के लिए प्रभावशील है। इसके ठीक विपरीत इस प्रतिबंध की धज्जियां रेत माफियाओं द्वारा उड़ाई जा रही है। कोरबा जिले में रेत माफिया हर तरफ अपनी गतिविधियों को अंधेरे के साथ साथ उजाले में भी अंजाम दे रहे है। कोरबा में हसदेव नदी के राताखार से लेकर सर्वमंगला नगर इलाके में अवैध रूप से रेत खनन का काम पहले भी चल रहा था और अब भी चल रहा है। इस पर कई रेत माफियाओं द्वारा आपस में रेत घाट का बटवारा करते हुए टीम बनाकर रेत चोरी के काम को अंजाम देने में सक्रिय है।सर्वमंगला नगर से प्रगति नगर की तरफ जाने वाले रास्ते में अहिरन नदी का भी यही हाल है। वहीं बांकीमोंगरा क्षेत्र से वास्ता रखने वाले कई लोगों ने कटघोरा में धवईपुर के पास अहिरन नदी को इस काम के लिए चून रखा है। ग्रामीण बताते है कि उनकी हरकते पहले केवल रात में हो रही थी लेकिन अब इस काम को दिन में भी शुरू कर दिया गया है।इससे पता चलता है कि कोरबा जिले में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद है। खबर के अनुसार करतला विकासखंड में सोन नदी से भी इस तरह की गतिविधियों को संपादित किया जा रहा है। वनांचल क्षेत्र के ग्राम चुहिया के घने जंगल के बीच स्थित चुहिया नाला स्टॉप डैम नदी (खर्रा डैम) से भारी मात्रा में दर्जनों ट्रैक्टरों के द्वारा रेत की तस्करी की जा रही है । ग्रामीणों ने बताया कि इरफान व चेतन सहित कुछ बालको क्षेत्र के लोगों द्वारा भारी मात्रा में रेत की तस्करी की जा रही है यह रेत की तस्करी बीते कई महीनों से दिन रात चल रही थी लेकिन अभी 02 दिन पूर्व से इनके द्वारा रात को इस नदी से रेत की तस्करी की जा रही है । ऐसा नहीं कि संबंधित विभागों को जानकारी नहीं है जानकारी होने के बावजूद भी इन पर कार्यवाही नहीं की जा रही है । रेत तस्करों ने लगभग 03 किलोमीटर जंगल के अंदर पेड़ों को काटकर रेत तस्करी के लिए रास्ता बनाया हुआ है जहां साधारण व्यक्ति का इस घने जंगल में जंगली जानवरों के डर से जाना असंभव है इसी का फायदा उठाते हुए यह रेत तस्कर बेखौफ इन जंगली रास्तों से होकर रेत की तस्करी खुलेआम कर रहे हैं चुहिया के सरपंच ने बताया कि ग्राम पंचायत के द्वारा इन रेत तस्करों को रोकने पर इनके द्वारा लड़ाई झगड़ा किया जाता है और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जाती है सरपंच ने बताया कि पूर्व में ग्राम पंचायत के द्वारा यहां रेत घाट स्वीकृति के लिए आवेदन किया गया था लेकिन इन्हीं रेत तस्करों ने अपनी अवैध दुकानदारी चलाने के लिए आपçा लगा दी थी । वही खनिज विभाग द्वारा विभिन्न संस्थानों के लिए जारी आदेश में कहा गया है कि बिना रॉयल्टी के रेत व गौण खनिज का उपयोग ना किया जाए नहीं तो पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी लेकिन खनिज विभाग द्वारा विभिन्न संस्थानों में चेकिंग के अभाव में अनेक संस्थानों में अवैध रेत पहुंच रही है और उससे निर्माण हो रहे हैं । खनिज विभाग ने अपने आदेश में एसईसीएल की सभी खदानों, बालकों व बालकों से संबंधित आरएमसी सभी संयंत्र, सीएसईबी व एनटीपीसी सहित समस्त रोड ठेकेदार रेलवे ठेकेदार सभी को खान एवं खनिज नियमों का पालन करने गौण खनिज वैध स्रोत से ही क्रय करने संयंत्रों के प्रवेश द्वार में वाहनों के आने-जाने आवक जावक पंजी रजिस्टर परिवहन पर पत्र का विवरण रजिस्टर में उल्लेखित किया जाए लेकिन खनिज विभाग के इस आदेश को कई ठेकेदार व आरएमसी संयंत्र अनदेखी कर रहे हैं, जिसकी खनिज विभाग द्वारा जांच करने की आवश्यकता है ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur