बिलासपुर,17 जून 2023 (ए)। जिले में प्रैंक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने वाले नाबालिग समेत तीन बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया। दरअसल, बदमाश लड़के राहगीरों को डराने के लिए भूतिया वेशधारण कर शमशान घाट के पास निकलते थे और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल भी करते थे। ऐसे ही एक वीडियो मिलने पर पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
टीआई परिवेश तिवारी को शिकायत मिली थी कि सिविल लाइन क्षेत्र के सिंधी कॉलोनी स्थति शमशान घाट और वेयर हाउस रोड में कुछ बदमाश लड़के भूत बनकर निकलते हैं और लोगों को डराते हैं। शिकायतकर्ताओं ने उन्हें सोशल मीडिया में वायरल वीडियो भी दिया था, जिसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने अपनी टीम को बदमाशों की पतासाजी करने के निर्देश दिए। पुलिस की टीम ने उनकी तलाश कर एक नाबालिग समेत तिफरा के इंद्रपुरी निवासी तिलक यादव पिता रामलाल (20) व दीपक यादव अमृत यादव (20) को पकड़ लिया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur