कोरबा,17 जून 2023 (घटती-घटना)। विगत देर रात चांपा रेलवे स्टेशन में दर्दनाक हादसा सामने आया है। रात करीब 1.30 बजे वलसाड पुरी सुपरफास्ट की चपेट में आकर युवक की हो गई मौत । मिली जानकारी के अनुसार देर रात ट्रेन चांपा स्टेशन पर रुकी थी तभी एक युवक पानी लेने के लिए ट्रेन से नीचे उतरा था। इसी दौरान ट्रेन रवाना होने लगी। युवक ट्रेन में चढ़ने के लिए भागने लगा इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा के रात करीब 1.30 बजे ट्रेन चांपा स्टेशन में रूकी थी। इसी दौरान प्लेटफार्म पर लगे नल से पानी लेने के लिए युवक नीचे उतरा था के कुछ मिनट में ट्रेन छूटने लगी तो युवक दौड़कर ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश करने लगा इसी दौरान उसका पैर फिसल गया देर रात होने की वजह से प्लेटफार्म पर ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे, लिहाजा युवक को बचाने की कोशिश नहीं किया जा सका और वह डबे के पायदान में फंसते हुए करीब 50 मीटर तक ट्रेन के साथ घसीटता चला गया। 50 मीटर दूर जाने के बाद ट्रेन रूकी। रेलवे पुलिस ने मशक्कत के बाद शव को किसी तरह बाहर निकाला गया द्य फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। रेलवे पुलिस शव को अपने कजे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur