कोरबा@पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी को 24 घंटे के अंदर सुलझाया

Share


कोरबा,15 जून 2023 (घटती-घटना)। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि विगत बुधवार को सूचक जगत राम पिता चेतराम कोसले उम्र 46 वर्ष सा. आमाडांड़ चौकी रजगामार का आकर सूचना दर्ज कराया कि इसका मंझला भाई बसंत कुमार कोसले दिनांक 13.06.2023 के शाम करीब 06ः30 बजे बच्चों के लिए चिकन चिल्ली लेने के लिए रजगामार ओमपुर की ओर जा रहा हूं कह कर अपनी मोटरसाइकिल से घर से निकला था जो देर रात तक वापस घर नहीं आया जिसका पतासाजी रात्रि में किया किंतु कोई पता नहीं चला। जो दिनांक 14.06.2023 के सुबह करीब 8ः30 बजे ओमपुर मर्टर स्कूल के सामने जंगल में संदिग्ध हालत में बसंत कोसले का लाश मिलने की सूचना पर जाकर देखा जो अपने भाई को संदिग्ध हालत में मृत पाया, कि रिपोर्ट पर चौकी राजगामार में अपराध क्रमांक 339/2023 धारा 302 भादवि के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। तत्काल घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया । घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक कोरबा यू उदय किरण द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुये तत्काल अति0 पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्वदीप त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बालको/ साइबर सेल कोरबा निरीक्षक सनत सोनवानी एवं चौकी प्रभारी रजगामार अजय सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर तत्काल घटना स्थल रजगामार ओमपुर भेजा गया जो पुलिस टीम के द्वारा मौके पर सायबर सेल कोरबा, फोरेंसिक टीम, डॉग स्मड टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया गया जो घटना स्थल निरीक्षण किया गया मृतक बसंत कुमार कोसले की पत्नि सनिता कोसले से पूछताछ पर वह बार बार बयान बदलकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करने लगी जिसे पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ पर सुनीता कोसले टूट गई और बताई कि वह अपने प्रेमी साथी के साथ मिलकर अपने पति बसंत कुमार कोसले की षडयंत्र पूर्वक हत्या को अंजाम दिए, सुनीता कोसले बताया कि मृतक एनटीपीसी सीपत में काम के लिए गया था वहां पर एक किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहता था वहां पर दिनेश सोनवानी निवासी दर्राभाटा थाना सीपत बिलासपुर से जान पहचान एवं मित्रता होने पर दोनों के घर में आना जाना लगा रहता था पहचान होने के कारण वह मृतक के निवास स्थान ओमपुर अमाडांड़ मे भी आना जाना था। इसी बीच मृतक के पत्नी सुनीता कोसले से उसका प्रेम संबंध हो गया इस वजह से दोनों प्रेमी एक साथ रहने के लिए सुनीता कोसले ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या का प्लानिंग किया। विगत मंगलवार को सुनीता कोसले ने अपने प्रेमी दिनेश सोनवानी को फोन से संपर्क कर के अमाडांड़ रजगामार बुलाया और अपने पति की हत्या की कहानी रची। उसके पश्चात पुलिस टीम ने दिनेश सोनवानी को पकड़ने के पश्चात कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि आरोपी दिनेश सोनवानी अपने साथी सिकंदर शाह के साथ दर्राभाटा सीपत से अपने दोस्त का मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस लेकर रजगामार आकर मृतक की पत्नी सुनीता कोसले को फोन कर बसंत कोसले को शराब दुकान रजगामार ओमपुर के पास भेजने को कहा। मृतक की पत्नी ने मृतक बसंत कुमार कोसले को बच्चों के लिए चिकन चिल्ली लेने के लिए भेजा वहां पर आरोपी दिनेश सोनवानी से उसका मुलाकात हुआ रजगामार शराब दुकान से उन लोगों ने शराब खरीद कर ओमपुर जंगल मे जाकर शराब पिए और उस जगह पर आरोपी दिनेश सोनवानी ने अपने साथी सिकंदर शाह के साथ मिलकर मृतक बसंत कुमार कोसले के गले में गमछा से उसका गला घोट कर मार दिया । घटना में प्रयुक्त गमछा , मोटरसाइकिल को जप्त किया गया। आरोपी 01. दिनेश सोनवानी पिता पंचनाम सोनवानी उम्र 30 वर्ष सा. दर्राभाठा थाना सीपत जिला बिलासपुर 02. सिकंदर साह पिता जुलाब साह उम्र 20 वर्ष सा. दर्राभाटा थाना सीपत जिला बिलासपुर 03. सुनीता कोसले पति बसंत कोसले उम्र 32 वर्ष सा. अमाडांड़ चौकी रजगामार कोरबा अप0 कमांक – 339/ 2023 धारा 302,120 (बी), 34 भादवि को गिरफ्तार कर तीनों को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जाता है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बालको (साइबर सेल कोरबा) निरीक्षक सनत सोनवानी, सउनि ओम प्रकाश परिहार,अजय सोनवानी, चौकी प्रभारी रजगामार स उ नि अजय सिंह, प्र.आ. गुरुवार सिंह, सुरेश मणि सोनवानी , ममता साहू ,आर. प्रेमचंद साहू, साइबर सेल कोरबा सउनि राकेश सिंह, प्रआर0 रामपाण्डेय, राजेश कंवर, चंदशेखर पांडे, आरक्षक डेमन ओगरे, प्रशांत सिंह, आलोक टोप्पो, रितेश शर्मा, सुशील यादव महिला आरक्षक रेणु टोप्पो की सराहनीय भूमिका रही।


Share

Check Also

अंबिकापुर@सडक हादसे में घायल युवक की मौत

Share अंबिकापुर,21 मई 2025 (घटती-घटना)। भैयाथान के पास बाइक अनियंत्रित हो जाने से दो युवक …

Leave a Reply