कई वरिष्ठ आईपीएस अफसरों का नाम चर्चा में
रायपुर,13 जून 2023 (ए)। 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे राज्य के पुलिस मुखिया डीजीपी अशोक जुनेजा के बाद नया डीजीपी कौन होगा? इसे लेकर तरह-तरह चर्चा और कई वरिष्ठ अधिकारियों के नाम सामने आ रहे हैं। लेकिन ऐसा भी संकेत मिलने लगा है जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि संभवतः श्री जुनेजा की सेवावृत्ति की जा सकती है।
वर्ष 1989 बैच के आईपीएस अफसर अशोक जुनेजा वर्तमान में छत्तीसगढ़ पुलिस के मुखिया हैं। 30 जून को वे सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनके स्थान पर नए डीजीपी के रूप में कई वरिष्ठ अफसरों के नाम चर्चा में बना हुआ है। इसमें उनके समकक्ष और उनके कुछ जुनियर अफसरों का भी नाम शामिल है। नया डीजीपी वही बनेगा जिनका अब तक प्रदर्शन श्रेष्ठ होगा और जो राज्य सरकार के पसंद के होंगे। ऐसे में नए डीजीपी के नाम को लेकर कई तरह की चर्चा शुरू हो गई है। मगर कुछ संकेत ऐसा मिल रहा है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि राज्य सरकार एक बार फिर से श्री जुनेजा की सेवा लेते हुए उनकी सेवावृत्ति कर सकती है। हालांकि यह भी एक चर्चा का विषय है, लेकिन जानकारों की माने तो इस बात की संभावना काफी हद तक है। अब देखने वाली बात होगी कि डीजीपी बनने कतार में खड़े वरिष्ठ आईपीएस अफसरों में से किसी एक का नंबर लगता है अथवा राज्य सरकार श्री जुनेजा को फिर से सेवावृद्धि देकर उनकी सेवा आगे जारी रखेगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur