- संवाददाता –
कोरबा,12 जून 2023 (घटती-घटना)। तपती दोपहरी के बीच सीएमडी डॉ.प्रेम सागर मिश्रा माइंस में उतरे। भीषण गर्मी के दौरान उन्होंने कोल स्टॉक का निरीक्षण किया अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए। रविवार को सीएमडी डॉ.प्रेम सागर मिश्रा कुसमुंडा मेगा प्रोजेक्ट पहुँचे। उन्होंने उत्पादन व डिस्पैच की समीक्षा की और स्टॉक का निरीक्षण किया । 28 व 29 नं स्टॉक कुसमुंडा के बड़े कोल स्टॉक हैं जहाँ वर्तमान में 05 एमटी से अधिक कोयला भंडारित है।इस तथ्य के दृष्टिगत कि वर्तमान में कोरबा व बिलासपुर जैसे जि़लों में तापमान 43-45 डिग्री तक देखा जा रहा है तथा कोयले में स्वतः दहन की प्रवृति देखी जाती है ; सीएमडी डॉ मिश्रा ने एरिया प्रबंधन को समुचित व निरंतर स्टॉक मैनेजमेंट के निर्देश दिए। उन्होंने कोयला की मलिटी, आने वाले मानसून को लेकर अपेक्षित तैयारी के विषय में एरिया टीम को निर्देशित किया। कुसमुंडा एरिया ने कल 1,20,000 टन कोयला डिस्पैच किया। यह देश की दूसरी बड़ी खदान है तथा इस विाीय वर्ष एक बड़े लक्ष्य की ओर अग्रसर है। सीएमडी एसईसीएल के दौरे के मौक¸े पर महाप्रबंधक गेवरा व दीपका एसके मोहंती सहित कुसमुंडा एरिया के आला अधिकारी उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur