कोरबा,11 जून 2023 (घटती-घटना)। कोरबा जिले के गोपालपुर स्थित इंडियन कारपोरेशन डिपो इन दिनों काफी चर्चा में रहा है। आए दिन इस क्षेत्र में डीजल और पेट्रोल चोरी की चर्चाएं सुनने को मिलती रही है पर अब तक किसी प्रकार की कार्यवाही नही हुए थी । लोगों में चर्चाएं भी थी की इन क्षेत्रों में कुछ लोग सिंडिकेट बनाकर मैनेज करते हुए डीजल पेट्रोल चोरी को अंजाम दे रहे हैं । ऐसे ही दिनदहाड़े हो रही डीजल पेट्रोल चोरी की सूचना मिलने पर एसडीएम कटघोरा ने टीम लेकर छापामार कार्रवाई की । इस तरह की चोरी पिछले कई दिनों से यहां चल चल रहा था । सूत्रों के अनुसार कोरबा जिले के गोपालपुर स्थित इंडियन आयल कारपोरेशन डिपो के सामने एक यार्ड में छापा मारा गया । एसडीएम कटघोरा ने फूड इंस्पेक्टर और अन्य लोगों के साथ छापा मारकर 400 लीटर से अधिक डीजल पेट्रोल को जत किया । प्रशासन को संदेह है कि यहां रखा डीजल पेट्रोल उन टैंकरों से खरीदा जाता है जो इंडियन आयल कारपोरेशन के डिपो से पेट्रोलियम पदार्थ भरकर उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रवाना होते हैं । सूत्रों कहना है के कुछ टैंकर भी जप्त किए गए हैं। अब प्रश्न यह है के इस तरह की चोरी को अंजाम दे कौन रहा है के स्थानीय लोगों में जानकारी होने के बावजूद कार्यवाही नही हो रही थी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur