कोरबा,10 जून 2023 (घटती-घटना)।कोरबा शहर में 12 जून को होने वाले भव्य श्री राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पूरा कोरबा शहर राम जी के आगमन के स्वागत की तैयारियों को लेकर अपने अंतिम चरण पर है । जिसके तहत 11जून को निसान यात्रा का आयोजन किया गया है । इस महोत्सव को मूर्त रूप देने के लिए जहां विभिन्न बैठकों के माध्यम से महिलाएं, युवा वर्ग, वरिष्ठ जन, धर्मप्रेमी एवं आयोजन समिति के सदस्य जुटे हुए हैं वही शहर विधायक जयसिंह अग्रवाल एवं नगर निगम कोरबा की पूर्व महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल के मार्गदर्शन में भी भव्य श्री राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा के कार्य को अंतिम रूप प्रदान किया जा रहा है । 11 जून 2023 दिन रविवार को भगवान श्री रामचंद्र जी की भव्य निशान यात्रा दोपहर 03ः30 से श्री श्याम मंदिर मिशन रोड कोरबा से प्रारंभ होगी, जो कि शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए डीडीएम स्कूल के सामने श्री राम दरबार पहुंचेगी एवं इस निशान यात्रा के मार्ग में जहां जगह- जगह लोग राम भक्तों का स्वागत करेंगे तो वहीं पूरे कोरबा शहर में निशान यात्रा पर पुष्प वर्षा भी की जाएगी तथा भव्य निशान यात्रा के आयोजन की जिम्मेदारी देख रहे राम भक्तों ने समस्त महिलाओं को लाल या भगवा रंग के वस्त्र तथा पुरुष वर्ग को कुर्ता पायजामा पहनकर शामिल होने की अपील की है । स्वयं कोरबा विधायक सह कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी इस पूरे आयोजन को सफल बनाने तथा आम जनों की सहभागिता इसमें करवाने की दिशा में प्रत्येक वर्ग के लोगों से संपर्क कर उन्हें आमंत्रित कर रहे हैं द्य यह पहली बार होगा जब कोरबा शहर में आ रही देश-दुनिया की सुप्रसिद्ध कथा वाचक जया किशोरी को सुनने के लिए भी अन्य राज्यों एवं जिलों से लोग इस कार्यक्रम में पधारेंगे, तथा कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए जहां जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन भी तैयारियों में जोर-शोर से जुटा हुआ है,वहीं यह धार्मिक आयोजन कोरबा शहर के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा, जिसमें निशान यात्रा एवं शोभायात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल होकर भगवान श्री रामचंद्र जी का दीदार करेंगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur