लड़की के थे दो बॉयफ्रेंड, एक ने कर दी दूसरे की हत्या
बिलासपुर,09 जून 2023 (ए)। लव ट्राइंगल में यूपीएसपी की तैयारी कर रहे छात्र यश साहू की हत्या हुई थी। प्रेमिका के दूसरे आशिक ने पहले तो यश साहू को कोचिंग से बुलाया और फिर सुनसान इलाके में ले जाकर उसकी बेदर्दी से पिटाई कर दी। पिटाई की वजह से यूवक की जान चली गयी। दरअसल 6 जून को बिलासपुर के सिरगिट्टी के गुंबर चौक के पास एक छात्र की लाश मिली थी। युवक की पहचान यश साहू के रूप में हुई, अंबिकापुर के लखनपुर के एक कारोबारी का बेटा था। यश साहू बिलासपुर में क्कस्ष्ट की कोचिंग किया करता था।
पुलिस ने जांच की शुरुआत कोचिंग सेंटर और आसपास के इलाकों से शुरू की। मंगला चौक स्थित कोंचिग इस्टीट्यूट के सी.सी.टी.वी. कैमरा तथा शहर के लगभग 200 अलग-अलग स्थानो में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरो की जांच के बाद यश साहू के साथ हुई वारदात का सुराग पुलिस को लगा। वहीं युवक के बारे में भी पुलिस ने जानकारी जुटायी। पुलिस को जानकारी मिली की, मृतक का चकरभाठा क्षेत्र की एक युवती से प्रेम संबंध था। इस युवती का चकरभाठा के ही एक अन्य युवक राहुल नामदेव के साथ भी प्रेम संबंध था।
पहले भी दे चुका है चेतवानी
युवती राहुल और यश दोनों के साथ रिलेशन में थी। लेकिन ये जानकारी ना तो राहुल को थी और ना ही यश को। अपनी प्रेमिका के बारे में जानने के लिए आरोपी राहुल नामदेव अधिकतर अपनी प्रेमिका के कोचिंग संस्था के आसपास देखने भी जाता था। उसी दौरान राहुल को ये पता चला कि आरोपी की प्रेमिका का यश साहू के साथ भी चक्कर चल रहा है। जिससे क्षुब्ध होकर आरोपी राहुल ने पूर्व में भी यश साहू को अपने प्रेमिका से दूर रहने की चेतावनी दे चुका था।
6 जून को आरोपी राहुल नामदेव फिर से कोचिंग संस्था पहुंचा, जहां यश साहू व अपनी प्रेमिका को एक साथ देखकर आग बबूला हो गया। पहले तो राहुल ने अपनी प्रेमिका के साथ विवाद किया उसके बाद यश साहू को सबक सिखाने और मारने के लिये प्लान बनाया। प्लान के मुताबिक आरोपी राहूल नामदेव ने यश साहू को कोचिंग संस्था से बुलाया और अपनी स्कूटी में बैठाकर मारपीट करते हुये चकरभाठा ले गया और चकरभाठा नयापारा के एक बंद पडे ढाबे में ले गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur