रायपुर,08 जून 2023 (ए)। डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी सहित अन्य पदों के लिए 15 से 18 जून को होने वाली मेंस परीक्षा के लिए पीएससी ने प्रवेश पत्र जारी कर दिया है।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा मेंस के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा 15 से 18 जून तक आयोजित होगी। पीएससी ने इसके लिए कुल 3095 अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया है। कुल 220 पदों की पूर्ति के लिए आयोजित होने वाली इस परीक्षा में डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी समेत अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी। पीएससी ने कुल 3095 अभ्यर्थियों के लिए रायपुर, दुर्ग, भिलाई, जगदलपुर, अंबिकापुर तथा बिलासपुर में परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur