कोरबा 22 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सराफा व्यापारी पर बदमाश ने 8 बार हथौड़े से हमला किया और भाग निकला । इस घटना में व्यापारी को गंभीर चोटें आई। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया । हमलावर दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचा था, उसने व्यापारी पर हमला किया और दुकान से दौड़ता हुआ भाग निकला । खबर लगते ही आसपास के व्यापारी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है,जहढ्ढ शहर के बीचों-बीच स्थित ओवरब्रिज के पास दर्री रोड निवासी विनोद सोनी (57) लक्ष्मी ज्वेलर्स के नाम से सोने चांदी की दुकान चलाते हैं। रोज की तरह उन्होंने दुकान खोलकर अंदर बैठे थे, इसी दौरान दोपहर करीब 12.30 बजे कोई अज्ञात शख्स दुकान में कुछ सामान रिपेयरिंग कराने के बहाने पहुंचा था। बताया गया कि, जैसे ही विनोद ने सामान लेकर रिपेयरिंग करना शुरू किया, वैसे ही बदमाश ने हथौड़े से उन पर हमला किया, जिससे वह खून से लथपथ होकर मौके पर ही गिर गए। वारदात को अंजाम देकर बदमाश हथौड़ी लेकर दुकान से भाग निकला। घटना के बाद आसपास के लोग कुछ कर पाते उससे पहले ही बदमाश भाग चुका था। कोरबा सराफा अध्यक्ष जगदीश ने बताया कि अभी यह पता नहीं चल सका कि किसने हमला किया । आरोपी दुकान से भी कुछ लेकर नहीं गया । हमले की सूचना पुलिस को दी गई है, पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur