मनेंद्रगढ़,04 जून 2023 (घटती-घटना)। सिद्ध बाबा पहाड़ी घूमने गए दो युवक एक हजार फीट गहरी खाई में गिर गए जिसमें छह उन्हें गंभीर चोटे आई है। एक युवक को रायपुर रेफर किया गया है। मनेंद्रगढ़ निवासी आमिर अंसारी और जाकिर खान तीन जून की शाम सिद्ध बाबा पहाड़ी घूमने गए थे।
इस दौरान देर शाम को वे पहाड़ पर बैठे थे। तभी साथी युवक ने भालू आने की बात कही जिस पर हड़बड़ाते हुए दोनों युवकों ने भागने की कोशिश की और एक हजार फीट नीचे गहरी खाई में गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां एक की हालत गंभीर होने पर उसे रायपुर रेफर किया गया है।
घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। उसके बाद अस्पताल परिसर में स्वजनों के साथ भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। अस्पताल में काफी समय तक गहमागहमी का माहौल रहा। इस दौरान स्वजनों ने तत्काल उपचार किए जाने की बात कहते हुए अस्पताल प्रबंधन के प्रति नाराजगी जताई। घायल युवकों को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया। जहां एक की हालत गंभीर होने पर उसे तत्काल रायपुर रेफर किया गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur