- राजा मुखर्जी-
कोरबा,03 जून 2023 (घटती-घटना)। जिले में नए नियम के चक्कर में अधिकांश रेत खदान इस बार शुरू नहीं हो सके। इसका फायदा एक ओर जहां शहरी क्षेत्र में रेत तस्कर उठा रहे हैं, तो वहीं शहर के बाहर रेत ठेकेदार इसका लाभ ले रहे है । दरअसल पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत पोड़ी से बांगो जाने वाले मार्ग पर नदी किनारे रेत खदान का लाइसेंस जारी हुआ है। नियम के अनुसार वहां मजदूरों के जरिए रेत खनन व लोडिंग करवाना है, लेकिन ठेकेदार मजदूरों की बजाय दो प्रोकलेन लगाकर रेत खनन कर व लोडिंग कर रहे है और हाइवा के जरिए परिवहन किया जा रहा है। लगातार हाइवा चलने से पोड़ी से बांगो की ओर जाने वाले सड़क की स्थिति खराब होने से स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शिकायत को थी पर
शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया। जिन्होंने रेत खदान के क्षेत्र में पहुंचकर खनन-परिवहन रोक दिया साथ ही नियमों से परे जाकर रेत ठेकेदार द्वारा खनन-परिवहन किए जाने की सूचना प्रशासन-पुलिस को दी। जिसके बाद बांगो थाना प्रभारी निरीक्षक अभय बैस व प्रशासनिक अधिकारी वहां पहुंचे। जहां रेत खदान के तय क्षेत्र के बजाए अतिरिक्त हिस्से से रेत खनन-परिवहन किया जाना प्रतीत हुआ। मौके पर मौजूद ठेकेदार के प्रतिनिधि से अधिकारियों ने दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा तो गोलमोल बात करने लगा। स्थिति को देखते हुए मौके पर मिले 2 हाइवा व 2 प्रोकलेन को जत कर जांच में लिया गया है। विभागीय जांच के पश्चात आगे की कार्यवाही की जाएगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur