- मनेंद्रगढ़ शहर में एक वाहन बिना नंबर प्लेट के दौड़ती है और उसकी पहचान सिर्फ पुलिस की टोपी है
- यदि यह वाहन किसी पुलिस वाले की है तो क्या उन्हें वाहन में नंबर प्लेट लगाने की जरूरत नहीं?
- क्या नए पुलिस अधीक्षक इस वाहन की जांच कराएंगे..वाहन किस पुलिस वाले की है या किस व्यक्ति की जो बिना नंबर प्लेट लगाए शहर में दौड़ा रही है?
–रवि सिंह –
मनेंद्रगढ़, 02 जून 2023 (घटती-घटना)। एमसीबी जिले का मनेन्द्रगढ़ शहर जहां पर तमाम अधिकारी से लेकर नेताओं के वाहनों में नंबर प्लेट के साथ नंबर लिखी हुई दिख जाएगी पर वही एक ऐसा वाहन भी है जो लंबे समय से बिना नंबर प्लेट के जिसमें नंबर नहीं है वह शहर में दौड़ रही है पर इस वाहन में एक बहुत खास बात है कि नंबर प्लेट तो नहीं है पर सामने पुलिस की टोपी रखी रहती है, क्या इस वजह से वहां के पुलिसकर्मी उस वाहन की जांच नहीं करते या फिर जिसकी वाहन है उसे नंबर प्लेट लगाने के लिए अनिवार्यता नहीं है? और क्या इसीलिए कार्यवाही नहीं की जाती? आखिर वजह क्या है कि यह वाहन बिना नंबर के शहर में दौड़ रही है? सूत्र यह बता रहे हैं कि यह वाहन एक पुलिस वाले की है जिसमें पुलिस की टोपी सामने रखी रहती है यही वजह है कि कोई भी इस वाहन को नहीं रोकता पर जानते सभी हैं कि यह वाहन किसकी है, इस वाहन में पुलिस वाले के परिवार सहित पुलिस वाले स्वयं इस वाहन का उपयोग करते है पर वाहन में ना तो नंबर प्लेट होता है और ना ही उसमें नंबर लिखा होता है, अब ऐसे में सवाल यह उठता है क्या पुलिस वाले के लिए संविधान अलग बना हुआ है? उनके लिए नियम अलग बने हुए हैं कि उन्हें बिना नंबर वाली गाड़ी ही चलानी है? या फिर उस गाड़ी में चलने के लिए नंबर की जरूरत नहीं है? इसके लिए क्या कोई ऊपर से ही आदेश आया हुआ है? अब ऐसे में इस वाहन की जांच होनी चाहिए कि यह वाहन किसकी है और यह बिना नंबर प्लेट के क्यों शहर में दौड़ रही है? कहीं ऐसा तो नहीं कि यह वाहन बिना रजिस्ट्रेशन वाली है और इसके पीछे कोई बड़ी वजह है? दैनिक घटती-घटना पुलिस अधीक्षक से अपील करता है कि इस बिना नंबर प्लेट वाली वाहन की जांच करें ताकि इसकी सत्यता सबके सामने आ सके कि आखिर यह वाहन बिना नंबर प्लेट के शहर में क्यों दौड़ती है? और दौड़ती भी है तो उस थाना क्षेत्र से लेकर कई ट्राफिक पुलिस वाले के नजर से गुजरती है पर इस वाहन को कोई क्यों नहीं रोकता? कुछ समय पहले इस वाहन को लेकर एक बार और खबर प्रकाशित हुई थी और उस समय वाहन थाने में खड़ी हुआ करती थी पर आज वाहन थाने से तो हट गई है पर अभी भी बिना नंबर प्लेट के शहरों में दौड़ रही है वाहन, अब नए पुलिस अधीक्षक से यह उम्मीद होगी कि इस वाहन के नंबर प्लेट कहां है और इस वाहन में नंबर क्यों नहीं लिखा जा रहा है इसकी गंभीरता से जांच की जाए और वाहन मालिक पर इसके लिए जुर्माना किया जाए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur