रायपुर,01जून 2023 (ए)। राज्य के चर्चित शराब घोटाले मामले में कल विशेष अदालत में फिर से सुनवाई होनी है। वहीं इस मामले में कारोबारी पप्पू ढिल्लन ने ईडी पर धमकाने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में आवेदन दिया है। इस पर भी कल सुनवाई होनी है।
ईडी की कार्रवाई के दौरान पकड़े गए कारोबारी अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, पप्पू ढिल्लन और आबकारी विभाग के विशेष सचिव अरूणपति त्रिपाठी वर्तमान में न्यायिक रिमांड पर जेल में निरुद्ध हैं। इन सभी को लेकर कल विशेष अदालत में सुनवाई होनी है। वहीं कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन द्वारा विशेष कोर्ट के नाम सौंपे गए आवेदन पर भी विचार होगा। ज्ञात हो कि श्री ढिल्लन ने अपने वकील के माध्यम से यह बात कही थी कि ईडी द्वारा उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है। उन पर ऐसे दस्तावेजों में दस्तखत कराया गया है जिन्हें उन्होंने पढ़ा तक नहीं है। उन्होंने कहा कि उन पर दबाव बनाकर जबरदस्ती हस्ताक्षर कराया गया है। इसके अलावा उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय पर मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना का भी आरोप लगाया था। इन सभी प्रकरणों में 26 मई को सुनवाई होनी थी, लेकिन किसी कारण से अब इस मामले की सुनवाई कल 02 जून को होगी। अब देखने वाली बात यह है कि कोर्ट इस प्रकरण में क्या निर्देश देती है। वैसे अभी तक दोनों पक्षों ने जोरदार तरीके से अपना-अपना पक्ष रखा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur