कोरबा,31 मई 2023 (घटती-घटना)। कोरबा शहर से लगे इलाके में अभिनेता अजय देवगन अभिनीत फिल्म दृश्यम की तर्ज पर एक नर कंकाल की तलाश हो रही है। एक सूचना मिलने के बाद पुलिस के द्वारा नर कंकाल की तलाश में हर संभव कोशिश की जा रही है। मंगलवार को सुबह 09 बजे से शाम होने तक जेसीबी लगवा कर बताए गए स्थान से नर कंकाल बरामद करने की कोशिश की गई। शाम के बाद इस प्रयास को रोक दिया गया लेकिन हासिल कुछ नहीं हुआ। घटनाक्रम को लेकर चर्चा हो रही है कि क्या यहां भी फिल्म दृश्यम की कहानी चल रही है? कोरबा से दर्री जाने वाले मार्ग पर कोहडि़या से पहले सड़क के किनारे सुबह से पुलिस के अधिकारियों की चहलकदमी बढ़ी हुई थी। पहले यह सड़क कम चौड़ी थी जिसे बाद में फोरलेन का रूप दिया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि लगभग 5 साल पहले लापता हुई युवती की हत्या कर उसे बोरी में बंद करने के बाद यहां दफन कर दिया गया था। सड़क का चौड़ीकरण हो गया है, फोरलेन बन गया है लेकिन इस राज को उगलने वाले शख्स ने पुलिस को जो जानकारी दी और मौके को दिखाया तो उसके आधार पर चौड़ी हुई सड़क से पृथक कहीं गड्ढे में शव को दफनाया गया था। स्थल की पहचान बताए जाने के बाद पुलिस ने अपनी कवायद शुरू की। यदि कंकाल मिल जाए और उस पर कपड़ों के अवशेष मिलें तो उसकी पहचान करने के लिए लापता हुई युवती के भाई को भी पुलिस ने अपने साथ रखा। पुलिस कप्तान उदयकिरण के निर्देश व मार्गदर्शन में दर्री सीएसपी आईपीएस रॉबिंसन गुडि़या, प्रशिक्षु आईपीएस रोहित शाह सहित अन्य अधिकारी और कर्मी संभावित स्थान पर खुदाई करवाने डटे रहे लेकिन शाम तक कोई नतीजा नहीं निकला और नर कंकाल तो दूर हड्डी का कोई टुकड़ा तक यहां नहीं मिला।दरअसल यह सारी खोजबीन उस मामले को लेकर हो रही है जिसमें वर्ष 2018 में कुसमुंडा थाना क्षेत्र से एक युवती लापता हो गई। एकाएक रहस्यमय तरीके से लापता हुई युवती की तलाश तत्कालीन समय में कुछ खास तौर पर नहीं की गई, बाद में यह मामला धीरे-धीरे ठंडे बस्ते में चला गया, लेकिन कुछ दिनों से इसमें तेजी आई है।विश्वनीय सूत्र बताते हैं कि पुलिस को इस घटनाक्रम से जुड़े शख्स ने 5 साल पहले उक्त युवती के साथ हुए घटना के बारे में गोपनीय जानकारी दी है। अगर सामने आई बातों पर यकीन करें तो उक्त युवती को लिव इन रिलेशन में साथ रखने वाले युवक ने अन्य लोगों के साथ मिलकर मार डाला और लाश को ठिकाने लगाने के लिए सड़क के किनारे गड्ढे में दफन करा दिया। पुलिस ने जब मुख्य संदेही जो कि एक जिम का संचालक है उसकी तलाश शुरू की तो वह फरार हो गया। पुलिस ने उसके कुछ करीबियों को थाना तलब कर पूछताछ की है लेकिन अभी तक कोई खास जानकारी सामने नहीं आ पाई है। वैसे इस मामले में पुलिस तह तक जाने की कवायद में जुटी हुई है और देर-सवेर कुछ ना कुछ राजफाश जरूर होगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur