सूरजपुर@नौकरी व मुआवजा की मांग पर अड़े ग्रामीण,केतकी खदान के मुख्य द्वार को ताला जड़कर किया धरना प्रदर्शन

Share


सूरजपुर, 31 मई 2023 (घटती-घटना)। एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के केतकी कोयला खदान के आश्रित ग्राम जोबगा के ग्रामीणों ने जमीन के बदले नौकरी व मुआवजा की मांग करते हुए बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित होकर खदान के मुख्य द्वार ताला जड़कर विरोध जता रहे है । मिली जानकारी अनुसार एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र का केतकी कोयला खदान कागजी प्रक्रिया पूर्ण नहीं होने के कारण कई सालो से बंद पड़ा था ,जिसका कागजी कार्यवाही पूर्ण होने उपरांत वितीय वर्ष में पुनः कोल उत्पादन कार्य शुरू किया गया है । जिससे खदान के आश्रित ग्राम जोबगा के ग्रामीण पूर्व में जिला प्रशासन सहित एसईसीएल प्रबंधन को धरना प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंप अवगत कराया गया था की जब कोयला उत्पादन कार्य शुरू होगा उसी समय ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा सहित नौकरी मुआवजा देने की प्रक्रिया एसईसीएल पूर्ण करेगी नही तो ग्रामीण उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होने की चेतावनी दी गई थी ,पिछले सप्ताह से केतकी खदान कोयला का उत्पादन कार्य चालू कर दिया है और एसईसीएल कोयला उत्पादन कार्य किसी निजी कंपनी को ठेका देकर उत्पादन करा रही है जिससे ग्रामीण आहत होकर बुधवार को बडी संख्या में खदान पहुंच मैन गेट में ताला जड़कर गेट के सामने कड़कती धूप में बैठ पूरे दिन प्रदर्शन किए और कहा की जबतक हमारी मांगों पर एसईसीएल ठोस पहल नहीं करेगी तबतक खदान बंद रहेगी आन्दोलन कारियो को कुछ एसईसीएल के अधिकारी मनाए पर किसी की नही सुनी गई और कहा की कोई ज्वाबदार अधिकारी आकर बात करे तो ही हड़ताल स्थगन संभव हो सकता है ।पूरे दिन ग्रामीण हड़ताल पर बैठ अपनी मांगों पर अडिग रहे जोबगा सरपंच पति संत सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की तमाम मांगो को लेकर जबतक उचित आश्वाशन नही मिलेगा तब तक हड़ताल अनवरत जारी रहेगा जिला प्रशासन के अधिकारी गुरुवार को आने की बात कर रहे है । आने के बाद निर्णय लिया जाएगा ।


Share

Check Also

अंबिकापुर@युवाओं और किसानों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में होगी नई पहल

Share तेलघानी उद्योग युवाओं और किसानों के लिए आत्मनिर्भरता का माध्यम बनेगाःजितेन्द्र साहू अंबिकापुर,19 मई …

Leave a Reply