रायपुर,28 मई 2023 (ए)। अंतराज्यीय बस स्टैण्ड परिसर में संचालित होने वाले नगर निगम जोन कार्यालय एवं धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स आने वाले नागरिकों को अब पार्किंग शुल्क नहीं देना पड़ेगा।
सत्यमेव जयते फाउंडेशन ने एवं कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल द्वारा नागरिकों के हितार्थ लगातार चलाए गए अभियान और विरोध-प्रदर्शन के बाद आखिरकार नगर निगम प्रशासन ने मेडिकल स्टोर्स और नगर निगम जोन कार्यालय आने वाले नागरिकों के लिए पार्किंग शुल्क न देने का ऐलान कर दिया है। इस बात की सूचना आम नागरिकों को हो, इसके लिए आज फाउंडेशन की ओर से बस स्टैण्ड में जगह-जगह बैनर-पोस्टर भी लगाया है। मेडिकल स्टोर्स और जोन कार्यालय के लिए पृथक रास्ता देने व निःशुल्क पार्किंग की व्यवस्था हो जाने से अब हजारों नागरिकों के साथ ही आसपास के लोगों को बड़ी सुविधा मिल जाएगी। यहां पार्किंग में बैठै ठेका कर्मचारी अब तक लगातार नागरिकों से दुर्व्यवहार और अवैध वसूली करते आ रहे हैं। नागरिकों द्वारा बताए जाने पर कि वे नगर निगम आए हैं, बावजूद इसके उनसे पार्किंग शुल्क वसूला जाता है। कुछ दिनों पूर्व ही आरएनएस ने इस खबर को प्रमुखता के साथ उठाया था और जिम्मेदारों से चर्चा भी की थी। इसके बाद नगर निगम प्रशासन ने इस पर फौरी कार्यवाही करते हुए नगर निगम जोन कार्यालय जाने के लिए बस स्टैण्ड परिसर में बेरिकेटिंग कराते हुए नया रास्ता तैयार करने का निर्देश जारी कर दिया है। इसके अलावा नगर निगम जोन कार्यालय में आने वाले किसी भी नागरिकों से पार्किंग शुल्क न वसूलने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही बस स्टैण्ड में संचालित धनवंति जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स आने वाले नागरिकों को भी पार्किंग शुल्क से मुक्त रखने कहा गया है। अब देखने वाली बात है कि बस स्टैण्ड में अवैध वसूली करने वाले ठेका कर्मचारी नगर निगम प्रशासन के निर्देशों का कितना पालन करते हैं?
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur