Breaking News

खड़गवां@विधानसभा स्तरीय काका कप कबड्डी प्रतियोगिता में बंजी पुरुष टीम का कब्जा

Share

  • बंजी की ही महिला टीम ने सभी पंचायतो के खिलाडि़यों को दिया मात,जीता 31 हजार की बड़ी रकम
  • विजयी पुरुष टीम को एक लाख तो विजयी महिला टीम को 31 हजार की निर्धारित की गई थी राशि
  • जनपद पंचायत खड़गवां के ग्राम पंचायत कौड़ीमार हुआ आयोजन

खड़गवां 27 मई 2023 (घटती-घटना)। बीते दो वर्षो से निरंतर युवा खिलाडि़यों को बढ़ावा देने मनेंद्रगढ़ विधायक की बड़ी पहल का अब धीरे धीरे समापन होता दिख रहा है जिसकी क्षेत्रीय विधायक डॉ. विनय जायसवाल के द्वारा चिरमिरी महोत्सव का नाम दिया था। इसी तारतम्य में पिछले दो सप्ताह से चल रही विधानसभा स्तरीय काका कप कबड्डी प्रतियोगिता एवं बेटमिंटर प्रतियोगिता का समापन समारोह सभी हर्षो उल्लास के साथ समाप्त हुआ। इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव और भिलाईगढ़ के विधायक श्री चन्द्र देव राय, मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ.विनय जायसवाल, एनएसयुआई छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय, नगर पालिका मनेंद्रगढ़ की अध्यक्ष प्रभा पटेल. रजनीश पाण्डेय की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।
मुख्य अतिथि श्री राय के साथ सभी अतिथियों ने कार्यक्रम के शुभ आरंभ में सर्व प्रथम छत्तीसगढ़ महतारी की छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुवात की. बीते दो दिवस से जनपद पंचायत खड़गवां के ग्राम पंचायत कौड़ी मार में बीते 22 मई से 26 मई तक काका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसका शुभारंभ महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलों देवी नेताम के हाथों 22 मई को हुआ, जिसमें विभिन्न टीमों ने भाग लिया महिला टीम और पुरुष टीम दोनों ने ही अलग-अलग मैच खेला और मैच के फाइनल में महिला टीम की ओर से बंजी और जड़हरी के बीच मैच हुआ जिसमें ग्राम बंजी की महिला टीम ने प्रथम स्थान पर अपना कब्जा जमाते हुए और ग्राम जड़हरी की महिला टीम को मात दी। और मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले टीमों को पुरस्कार के साथ एक लाख और 51 हजार रुपए के साथ शील्ड और मेडल प्रदान किया। और सभी उपस्थित खिलाडि़यों को शुभकामनाएं दी साथ ही अच्छा खेलने वाले खिलाडि़यों को भी सम्मान प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
जानकारी अनुसार कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में भारी जनसमूह देखने को मिला आसपास के क्षेत्र से हजारों की संख्या में कबड्डी प्रेमी और ग्रामवासी कबड्डी प्रतियोगिता को देखने उमड़े। अपने उद्बोधन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और बिलाईगढ़ विधायक श्री चंद्रदेव राय ने कहा कि दोबारा डॉ विनय जायसवाल को जिताना है और इनको मंत्री बनाना है और प्रदेश के मुखिया डॉ भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री जिससे कि क्षेत्र का विकास और तेजी से हो और खिलाडि़यों के लिए सरकार अपना सहयोग प्रदान कर सके।
मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जयसवाल ने उपस्थिति खिलाडि़यों को अपने वक्तव्य में कहा कि हमारे मुखिया ने छत्तीसगढ़ मे खिलाडि़यों के लिए किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने दिया, छत्तीसगढ़ के जो पारंपरिक खेल थे भाजपा की सरकार ने 15 साल में सभी लोगों को वह खुलवा दिया था, हमारे मुखिया काका ने आज फिर हमारे छत्तीसगढ़ी खेलों को हमारे बीच में लाकर रखा है जो हमारी परंपरा के खेल हैं। आप अगली बार काका को फिर से मुख्यमंत्री बनाइए हम जीत की राशि दुगनी करने का वादा करते हैं।
एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने भी प्रदेश के मुखिया और विधायक डॉक्टर विनय जयसवाल की तारीफ करते हुए समा बांध दिया। जिसे सुनकर खिलाडि़यों के मन में खुशी देखने को मिली उन्होंने ताली बजाकर और भूपेश बघेल जिंदाबाद, चंद्र देव राय जिंदाबाद डॉ.विनय जायसवाल जिंदाबाद, नीरज पांडे जिंदाबाद के नारे लगाए।
कार्यक्रम को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खेल भावनाओं को समझते हुए खिलाडि़यों के लिए भरपूर प्रयास किया है साथ ही डॉ विनय जायसवाल ने पूरे विधानसभा क्षेत्र में सभी प्रकार के मैच करवा रहे हैं यह कांग्रेस की सरकार में ही संभव हो सका है। बहरहाल काका कप कबड्डी प्रतियोगिता देर रात्रि तक चलती रही और इसे देखने के लिए खेल प्रेमी इतने उत्साहित दिखाई दिए कि मैच के अंत में पुरस्कार वितरण तक वह अपने आप को रोक नहीं पाये और काका जिंदा है के गाने पर जमकर झूमते रहे। कबड्डी प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर कृषि उपज मंडी उपाध्यक्ष, गुरुदेव पांडे, विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply