3 दिनों से सड़क नापजोख में भिड़ी हुई है राजस्व,नगरपालिका व पुलिस टीम,शहर के भीतर दोनों तरफ 30 फिट तो वहीं शहर से बाहर होगी 40 फीट चौड़ी
नापजोख के बाद सड़क चौड़ीकरण का विरोध में व्यापारी,कई लोगों का विरोध दिया सुनाई,युवाओं के अभियान को मिलती है सफलता या पूर्व की भांति रुकता है फिर चौड़ीकरण
रवि सिंह-
बैकु΄ठपुर 20 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। 3 दिनों से जिला मुख्यालय के बीच से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग-43 का चौड़ीकरण, पक्की नाली व डिवाइडर निर्माण कराने 60 व 80 फीट के दायरे से अतिक्रमण तोड़ने के लिए नापजोख कर निशान लगया जा रहा है। जिस प्रकार से नापजोख हो रही है और निशान लगरहा उसे व्यापारिक प्रतिष्ठानों को काफी नुकशान होना है जिसे व्यापारियों में दहशत का माहोल है कई व्यापारी प्रतिष्ठाने तो पूरी भी जा सकती है मामले में तीन दिनो से कलेक्टर श्याम धावड़े, जिपं सीइओ की मौजूदगी में राजस्व, नगर पालिका व पुलिस की संयुक्त टीम नापजोख करने लगी है, करीब 300 आवास-दुकान टूटने का अनुमान लगाया गया है।
जानकारी के अनुसार मुख्य सड़क का चौड़ीकरण कराने को लेकर संयुक्त टीम गठित कर नापजोख का काम प्रारंभ कराया गया है। शहर के भीतर नगरपालिका कार्यालय से बस स्टैण्ड तक 30 फीट और शहर के बाहर 80 फीट सड़क चौड़ी होगी,यह 30 फीट सड़क के दोनों ओर बीच से और 40 फीट सड़क के बीच से दोनों ओर नापा जा रहा है, राजस्व, नगरपालिका व पुलिस टीम की मदद से घड़ी चौक से सर्वे कराने को लेकर नापजोख शुरू किया गया है, सर्वे टीम के कर्मचारी बीच सड़क से दोनों ओर 30-30 व 40-40 फीट के दायरे के भीतर आने वाले दुकान-मकानों की नापजोख कर मार्किंग कर रहे हैं,राष्ट्रीय राज्यमार्ग चौड़ीकरण के तहत मकान, दुकान टूटने, बिजली के खंभे शिफ्टिंग करने, डिवाइडर-नाली निर्माण कराने की तैयारी भी है।
जिला पंचायत सीइओ के नेतृत्व में चार टीम गठित
मॉनीटरिंग व सर्वे कराएगी- एनएच- 43 खरवत चौक से जगहना तक सड़क चौड़ीकरण कराने चार टीम बनाई गई है, नोडल टीम में जिपं सीइओ कुणाल दुदावत के नेतृत्व में 14 सदस्य शामिल हैं वहीं खरवत से ओड़की नाका तक तहसीलदार मनहरण सिंह राठिया के नेतृत्व में 8 सदस्ययी टीम काम करेगी। एसडीएम ज्ञानेंद्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में ओड़कीनाका से रामपुर तक 9 सदस्यीय और नायब तहसीलदार भीष्म पटेल के नेतृत्व में जनकपुर से जमगहना तक नौ सदस्यीय टीम सर्वेक्षण व पर्यवेक्षण करेगा, सड़क चौड़ीकरण होने से घड़ी चौक, चिरमिरी चौक से लेकर फव्वारा चौक तक यातायात जाम की स्थिति निर्मित नहीं होगी।
बिजली कंपनी खंभे की शिफ्टिंग करने पहले सर्वे कर चुकी है
जानकारी के अनुसार बिजली कंपनी खरवत से लेकर ओडग़ीनाका तक खंभे की शिफ्टिंग कराने को लेकर सर्वे करा चुकी है। बिजली कर्मचारियों ने बीच सड़क से दोनों ओर 8-8 मीटर नापजोख कर स्थल का चिन्हांकन किया है। वहीं हाइटेशन व लोटेंशन बिजली खंभे की गणना कर कार्ययोजना को फाइनल करने के बाद शिफ्टिंग का कार्य किया जाएगा।
शहर के व्यापारियों में घबराहट,कई दुकानें होंगी प्रभावित
शहर के कई व्यवसायियों में अब सड़क चौड़ीकरण को लेकर घबराहट है,शहर के अधिकांश मुख्य सड़क के व्यापारियों की दुकानें चौड़ीकरण के दौरान प्रभावित होंगी और इससे व्यापारी अब चिंतित भी हैं वहीं शहर के युवाओं की जिद भी है चौड़ीकरण, व्यापारियों ने बताया जा रहा है कलेक्टर कोरिया से मुलाकात की है और वह चौड़ीकरण को लेकर लगभग सहमत नहीं हैं लेकिन अब देखने वाली बात होगी कि क्या इसबार शहर की सड़क चौड़ी होगी या फिर मामला टल जाएगा।
अंजुमन काम्प्लेक्स,भाजपा कार्यालय की दुकानों को भी होगा भारी नुकसान
बताया यह भी जा रहा है कि यदि सही नाप जोख के हिसाब से सड़क का चौड़ीकरण किया जाता है तो कई व्यापारियों सहित शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित अंजुमन काम्प्लेक्स व भाजपा कार्यालय की दुकानों को भी इसमें भारी नुकसान होगा,लगभग दुकानें आधी रह जाएंगी वहीं किराये पर दुकान संचालक जो दुकान चला रहें हैं वह प्रभावित होंगे यह तय है।
शहर के बीच में करीब आधा किलोमीटर तक सड़क 60 फीट चौड़ी होगी,जिसमें नपा कार्यालय से फव्वारा चौक के आगे तक का दायरा शामिल है, वहीं शहर के बाहर 80 फीट चौड़ी होगी, जो बीच सड़क से बीचों बीच से 40-40 फीट चौड़ा होगा।
मुक्ता सिंह चौहान,
सीएमओ नगर पालिका बैकुंठपुर
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur