कोरबा,18 मई 2023 (घटती-घटना)। जिले में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा जिसमे एक नाबालिग युवक की मौत हो गई जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है । घटना बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत सतनाम नगर मोड़ के पास हुई । जानकारी के मुताबिक बालको थाना क्षेत्र सतनाम नगर मोड़ के पास एक बाइक में नाबालिग समेत तीन सवार थे। वहीं दूसरी बाइक में दो युवक सवार थे।इस दौरान दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में नाबालिग पीछे से आ रहे ट्रेलर के पहिये के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 04 अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना में घायलों को 112 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका उपचार जारी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur