Breaking News

कोरबा@तहसीलदार ने हड़प ली जमीन,पीडि़त ग्रामीण ने की कलेक्टर से शिकायत

Share

  • राजा मुखर्जी –
    कोरबा,16 मई 2023 (घटती-घटना)।एक ग्रामीण ने तहसीलदार कृष्ण कुमार लहरे पर जमीन हड़पने का सनसनी खेज आरोप लगाया है। मामले की शिकायत कलेक्टर जन चौपाल में की गई है। पीडि़त ने न्याय नहीं मिलने तक जल त्याग करने और आत्मदाह की चेतावनी दी है।तहसील बरपाली के ग्राम गुमिया निवासी मुकेश कुमार साहू पिता फूलचंद साहू ने यह शिकायत की है। शिकायत में कहा है कि वह अपने खुद के जमीन पर दुकान घर और बाड़ी लगा के जीवन यापन कर रहा है। जिस जमीन को तहसीलदार कृष्ण कुमार लहरे पिता गोरे लाल लहरे आईटीआई रामपुर कोरबा वाले ने अपने नाम पर अवैध रजिस्ट्री करा लिया है। जिसका रजिस्ट्री गलत है और न्यायालय में केस चल रहा था। जिस पर आदेश दिया गया है कि ये रजिस्ट्री में दोष है और गलत है तो यह रजिस्ट्री इस न्यायालय से रद्द नहीं हो सकता इसलिए समक्ष न्यायालय आवेदक चाहे तो जा सकता है, लेकिन बरपाली तहसील से बार- बार आरआई और पटवारी आकर जबरदस्ती सीमांकन कर रहे हैं और ना ही कोई चौहद्दी है एवं किसान को सीमांकन का नोटिस देता है साथ ही धनीराम भार्गव और दूजे राम ने दुकान में आकर उसे कालर पकड़कर मारने की कोशिश किया था और ये सब आरआई और पटवारी सामने होते हुए देख रहे थे जिसपर मौके पर पिता फूलचंद साहू और मां के आने पर उनसे भी पटवारी और आरआई गाली गलौज किया था । पीडि़त का कहना है कि जब तक इस रजिस्ट्री पेपर को रद्द करने का आदेश नहीं देते तब तक हम जल का एक बूंद नहीं पियेंगे। त्रस्त मुकेश साहू ने आत्मदाह करने का फैसला लिया है।जिसके जिम्मेदार तहसीलदार कृष्णा कुमार,धनी भार्गव और दूजे राम होंगे।

Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply