कोरबा,14 मई 2023 (घटती-घटना)। कोरबा पुलिस अधीक्षक यु उदय किरण (भा.पु.से.) के दिशा निर्देश एवं अति0 पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी उरगा तेज कुमार यादव के नेतृत्व में थाना उरगा परिसर में छाीसगढ़ शासन के द्वारा महिला सुरक्षा से संबंधित अभिव्यक्ति एप, गुड टच बेड टच, महिला संबंधित अपराध, सायबर क्राईम विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें थाना क्षेत्रान्तर्गत लगभग 500 की संख्या में मितानिन, महिला समूह महिलाए एवं छात्राएं उपस्थित रहे जिन्हें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर ठगी, साइबर अपराध, एटीएम ठगी, चिटफंड कंपनी ठगी आदि से बचने के उपाय तथा महिला संबंधी अपराध के बारे में जानकारी दिया गया साथ ही अभिव्यक्ति एप डाउनलोड कराकर एप के द्वारा घर बैठे महिला संबंधित शिकायत करने की जानकारी भी दी गई जिसमें उपस्थित महिलाओं के द्वारा काफी रूचि लेकर बढ़ चढ़ कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur