रायपुर@पैरा से बना सीएम का पोट्रेट

Share


गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में हुआ दर्ज
रायपुर,09 मई 2023 (ए)।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बेमेतरा जिले के बेरला विकासखण्ड के ग्राम पंचायत हसदा में आयोजित छत्तीसगढ़ धोबी समाज के महान संत स्वच्छता के जनक गाडगे महाराज की 147 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित प्रदेश स्तरीय जयंती समारोह एवं विशाल सामाजिक महाधिवेशन कार्यक्रम में शामिल हुये। इस आयोजन के दौरान उन्हें पैरा से तैयार किया गया पोट्रेट गिफ्ट किया गया। इसे आशीष परगनिहा एवं मितान क्लब के अन्य सदस्यों द्वारा तैयार किया गया है। यह पैरा से बना सबसे अधिक लंबाई चौड़ाई का पोट्रेट है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री को किसान हितैषी निर्णय लेने एवं प्रति एकड़ 20 मि्ंटल धान खरीदी के निर्णय की वजह से तिरंगे के रंग के लड्डुओं से तौला गया।20 फीट लंबे और 15 फीट चौड़े का पैरा से बने इस पोट्रेट का नाम गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज है। बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ महतारी का ढाई बाय चार फीट का पोट्रेट बनाया गया था।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply