कोरबा,09 मई 2023 (घटती-घटना)। नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत माननीय राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के निर्देशानुसार विद्युत संबंधी समस्याओं के निदान हेतु महापौर राजकिशोर प्रसाद ने समीक्षा बैठक ली द्य जिसमें सभापति श्यामसुंदर सोनी के साथ ही छाीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कम्पनी मर्यादित कोरबा के अधीक्षण अभियंता पी.एल.सिदार एवं कार्यपालन अभियंता प्रोजेक्ट संभाग कोरबा के अभिमन्यू कश्यप एवं नगर पालिक निगम कोरबा के कार्यपालन अभियंता भूषण उरांव उपस्थित थे। नगर पालिक निगम केारबा के द्वारा निगम क्षेत्र में दो चरणों में मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजनांतर्गत विद्युत खंभे एवं विद्युतीकरण संबंधी अन्य कार्यो हेतु कुल 268 कार्यो के प्रस्ताव विद्युत विभाग को भेजा गया हैं, जिस पर अभी तक बहुत धीमी गति से कार्य किए जाने पर महापौर ने नाराजगी जताई। इस पर अधीक्षण अभियंता पी एल सिदार द्वारा 31 मई तक सभी कार्यो के सर्वे कार्य पूरा करते हुए प्राक्कलन तैयार कर स्वीकृति हेतु प्रस्तुत कर देने का वायदा किया हैं द्य तत्पश्चात स्थल पर कार्य पूरा किया जावेगा। इसके अतिरिक्त शहर में चल रही पावर कट की समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करते हुए महापौर द्वारा कड़ी आपçा दर्ज कराई गई जिस पर अधीक्षण अभियंता द्वारा तत्संबंध में बताया गया कि वर्तमान में आंधी-तूफान की वजह से पेड़ आदि गिरने की वजह से थोड़ी बहुत इस प्रकार की समस्या आ रही है जिस पर कार्य करते हुए जल्द निराकरण कर लिया जाएगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur