ओपन स्कूलः मुख्य एवं अवसर परीक्षा में प्रवेश की अंतिम तिथि अब 30 नवम्बर तक
रायपुर, 18 नवम्बर 2021 (ए)। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयो जित मुख्य एवं अवसर परीक्षा वर्ष 2022 में सम्मि लित होने के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 30 नवम्बर तक निर्धारित की गई है। पूर्व में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 नवम्बर तक निर्धारित थी, जिसे अब छात्रहित में आगे बढ़ाकर सामान्य शुल्क के साथ प्रवेश की अंतिम तिथि 30 नवम्बर तक कर दी गई है। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के सचिव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि छात्र प्रवेश से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अपने समीपस्थ अध्ययन केन्द्र में संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अध्ययन केन्द्रों की सूची कार्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur