रायपुर@बजरंग बली बयान पर मचा बवाल

Share


क्या छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दल को बैन किया जायेगा?
रायपुर, 03 मई 2023 (ए)।
कर्नाटक में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल को प्रतिबंधित करने की बात कही है। अब इस मामले में पूरे देश में इस मामले में सियासत गरम है। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि बजरंग दल को प्रतिबंधित किये जाने को लेकर भाजपा गलतबयानी कर रही है। उन्होंने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि वो फिर से झूठ बोल रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बजरंग दल को प्रतिबंधित करने की बात कही गयी है, ना कि बजरंगबली को।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बजरंग बली हम सबके आराध्य हैं, लेकिन कुछ लोग बजरंगबली का नाम लेकर कानून को हाथ में लेते हैं। किसी को सजा दिलाने की अपनी एक प्रक्रिया होती है, लेकिन खुद ही सजा देना, ये कहां तक उचित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दलों के लोगों ने खूब उत्पात किया था, लेकिन सबको ठीक कर दिया। आगे अगर कोई शिकायत आयेगी तो सोचा जायेगा।
ये पूछे जाने पर कि क्या कर्नाटक की तरह छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दल पर कार्रवाई होगी, तो मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जगह की अपनी अलग- अलग परिस्थिति होती है। ऐसा नहीं है कि जो कर्नाटक में हुआ, वो छत्तीसगढ़ में होगा, ऐसी शिकायत कुछ आयेगी, तो सोचा जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्मोदीजी फेंकने में बहुत माहिर है, जो चीज पाकिस्तान का यह उसको भारत का बता देते हैं, बैन लगाने की बात बजरंग दल को कहां गया है, बजरंग बली को नहीं कहा गया है, बजरंगबली के नाम से आप गुंडागर्दी कर रहे हो, बजरंग नाम जोड़ कर यह उचित नहीं है, अयोध्या के राम मंदिर का ताला खुलवाने का काम राजीव गांधी ने किया था, कितना झूठ बोलेंगे प्रधानमंत्री के रूप में, प्रधानमंत्री इतना झूठ बोलते हैं कि लोग उनकी बातों को गंभीरता से नहीं ले रहे. इसमें भी झूठ बोल गए, बजरंग दल के लोग छत्तीसगढ़ में कम गुंडागर्दी कर रहे हैं हम सब देख रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दल को बैन किया जाएगा इस सवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा…यहां के बजरंगियो गड़बड़ की तो ठीक भी कर दिए हैं हम लोग, जरूरत पड़ेगी तो यहां भी सोचेंगे।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply