Breaking News

कोरबा@पसरखेत में फि र मिला 14 फि ट लंबा किंग कोबरा

Share


कोरबा, 01 मई 2023 (ए)।
जिले के ग्राम पसरखेत में एक बार फिर 14 फिट लंबा किंग कोबरा मिला है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के बीट गार्ड को दी. जिसके बाद वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम को भी सूचना दी गई. रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों को वहां से हटाया. करीब 1 घंटे के बाद किंग कोबरा जब आम के पेड़ से नीचे उतरा तब रेस्क्यू टीम ने किसी तरह कोबरा को पकड़ा। टीम ने सांप को पकड़कर उसे सुरक्षित ढंग से वन विभाग के अधिकारियों के सामने जंगल में छोड़ा गया. तब जाकर ग्रमीणों ने राहत की सांस ली. इस रेस्क्यू टीम को लीड कर रहे जितेंद्र सारथी में घटनाक्रम की जानकारी दी।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply