- राजा मुखर्जी –
कोरबा,29अप्रैल 2023(घटती-घटना)। जिले में जमीन दलालो ने एक बार फिर बड़ा कारनामा करते हुए फर्जी चौहद्दी बनाकर बीच शहर में जमीन कि रजिस्ट्री कर दी है। शिकायत के बाद कोरबा तहसीलदार ने जमीन विक्रेता पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है ।
भू-माफियाओं का गढ़ बने ऊर्जाधानी में राजस्व विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से एक से बढ़कर एक कारनामें हो रहे हैं। ताजा मामला फर्जी चौहद्दी बनाकर रजिस्ट्री करने का है। तहसील कार्यालय से मिली जानकारी की माने तो मुड़ापार और डीडीएम रोड के तीन प्लॉटों की बिना पटवारी के चौहद्दी बनाकर रजिस्ट्री कराई गई है। फर्जीवाड़े की जानकारी मिलने के बाद कोरबा तहसीलदार मुकेश देवांगन ने गलत तरीके से दस्तावेज बनाकर रजिस्ट्री कराने वाले भू-माफियाओं पर अपराध दर्ज करने का निर्देश दिए है. सर्वाधिक सनसनीखेज बात यह भी उजागर हुई हैं की कुछ जमीनों का शासकीय तौर पर नहर निर्माण हेतु विधिवत मुआवजा भुगतान के बाद अधिगृहीत कर नहर का निर्माण किया गया हैं और वर्तमान में उन जमीनों के ऊपर से नहर का पानी बह रहा हैं वही दुसरी और अधिगृहीत की गयी उन्ही खसरा नंबर की जमीनों पर, ऐसी भूमि पर समांनातर तौर पर बड़ी-बड़ी इमारते खड़ी कर दी गयी हैं। उदाहरण के तौर पर खसरा नंबर 637/2 का शासकीय दस्तावेज देखे जा सकते हैं ।
पहले भी पटवारी की शासकीय सील चोरी कर बना चुके है नकली दस्तावेज
ऊर्जानगरी के ऊर्जावान जमीन दलालो ने बड़े-बड़े कारनामे करते हुए गलत दस्तावेज तैयार कर रजिस्ट्री करा दी है। पूर्व में पटवारी की सील चोरी कर भू-माफियाओं ने फर्जी दस्तावेज तैयार करने की थ्योरी लिखकर बेशकीमती जमीन की रजिस्ट्री करा दी थी। हालांकि षड्यंत्रपूर्वक पटवारी की सील लगाकर, कूटरचित हस्ताक्षर कर करोड़ो की जमीन की बिक्री के मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नही हुई है। भू-माफियाओं पर कार्रवाई के अभाव में जमीन खरीद-फरोख्त में लगे जमीन दलालो के हौसले चरम पर है.
ये मामले भी हैं जांच के दायरे में
डीडीएम रोड में खसरा नम्बर-670/4 की आदिवासी भूमि को सामान्य बनाकर ऊंची कीमत पर बिक्री किया गया है। इसी तरह खसरा नम्बर-669 की जमीन को बिना रजिस्ट्री के नामान्तरण करा लिया गया है । यही नही शारदा विहार के समीप खसरा नम्बर-348 की सीएसईबी की जमीन को निजी बनाकर बेचा गया है। सूत्र बताते है कि खसरा नम्बर-302/2/घ के जमीन को टुकड़ा में बांटकर 6 फर्जी रजिस्ट्री की गई है। व्यापक स्तर पर हुए जमीन फर्जीवाड़ा में स्थानीय एक जमीन दलाल का नाम सुर्खियों में है.
फर्जी चौहद्दी बनाने वालो पर होगी एफआईआर- तहसीलदार
कोरबा तहसीलदार मुकेश देवांगन ने जानकारी देते हुए कहा की मुड़ापार और डीडीएम रोड़ के प्लाट की फर्जी चौहद्दी बनाकर रजिस्ट्री कराई गई है। मामले की जानकारी के मिलने की बाद गलत तरीके से दस्तवेज तैयार करने वाले भूमाफियाओं पर अपराध दर्ज कराने का निर्देश दिया है.
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur