Breaking News

नक्सलियों ने ओरछा में गड्ढाखोदकर मार्ग अवरुद्ध कर लगाया बैनर

Share


नारायणपुर, 27 अप्रैल 2023(ए)।
जिले के थाना धनोरा अंतर्गत अबूझमाड़ के ओरछा में नक्सलियों ने ओरछा गेट से धनोरा चढ़ाव तक सड़क में गड्ढा खोदकर एवं लकड़ी रखकर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है। नक्सलियों ने बैनर भी लगाए है। गौरतलब है कि नक्सलियों के द्वारा अरनपुर में आईईडी विस्फोट कर दिल दहला देने वाली घटनाओं को अंजाम देने की वजह से नक्सल प्रभावित इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं नारायणपुर जिले में भी नक्सल गतिविधियों में इजाफा देखा जा रहा है, कुछ दिन पूर्व अबूझमाड़ के कोहकामेटा इलाके में नक्सलियों द्वारा चैन माउंटेन मशीन और एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया था।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply