जिलें के चारों विधानसभा में वक्ताओं के नाम तय, प्रभारी को भेजा जायेगा नाम
कोरबा,2७ अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपनी सक्रियता बढ़ा दी है और कांग्रेस को बूथ स्तर तक मजबूती प्रदान करने की कवायद कर रही है। इसी कड़ी में सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में जिला स्तर पर वक्ताओं की नियुक्ति करने का निर्देश प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला के निर्देश पर आज जिला कांग्रेस कार्यालय टी पी नगर में महत्वपूर्ण बैठक राजस्व मंत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें चारो विधानसभा क्षेत्रों के लिए वक्ताओं के नाम तय किये गये। वक्ताओं के चयन हेतु प्रभारी नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी किसी कारणवश बैठक में नही आ पाये। अग्रवाल ने बताया कि सभी नाम तय कर लिये गये है और प्रभारी नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ के उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी को नामों की सूची भेंजी जायेगी। प्रभारी तिवारी द्वारा सूची को प्रदेश कमेटी में रखी जायेंगी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी रायपुर से नामों की घोषणा की जावेगी। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए 30 अप्रैल तक वक्ताओं की नियुक्ति के निर्देश जारी किये है।बैठक को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस के प्रति समर्पित ऐसे वक्ता जो छाीसगढ़ सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर प्रभावी ढंग से प्रकाश डाल सकें, वही केन्द्र सरकार की वादाखिलाफी, केन्द्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग, देश की सवैधानिक संस्थाओं का निजीकरण, देश में किसानों की स्थिति बनाम छ0ग0 में किसानों की खुशहाली, केन्द्र की बेरोजगारी दर बनाम छाीसगढ़ की सबसे कम बेरोजगारी दर आदि विषयों पर प्रभावी ढंग से प्रकाश डालने होंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने साढे चार सालों में हर वर्ग की खुशहाली और तरक्की का मार्ग प्रशस्त किया है, जिसे भी वक्ताओं द्वारा जन-जन तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने का प्रयास कर सकेंगे, ऐसे नामों को तय किया गया है। वक्ता चयन बैठक में प्रमुख रूप से महापौर राजकिशोर प्रसाद, जिला कांग्रेस अध्यक्षद्वय श्रीमती सपना चौहान, सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर, दुष्यंत शर्मा, राजेन्द्र तिवा सहित कोरबा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur