श्रद्धा महिला मंडल द्वारा आने जाने वाले राहगीरों को गुड़ चना देकर पिलाया गया शीतल जल
बैकुण्ठपुर 26 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र के अंतर्गत कटकोना क्षेत्र में श्रद्धा महिला मंडल द्वारा कटकोना के काटा घर के पास पियाउ की व्यवस्था की है जिसका उद्घाटन आज किया गया, उद्घाटन के दौरान श्रध्दा महिला मंडल की सदस्यों द्वारा आने जाने वाले राहगीरों को गुड़ चना देकर पानी पिलाया।
श्रध्दा महिला मंडल के द्वारा बताया गया कि अब धीरे-धीरे गर्मी बढ़ रही है जिसे देखते हुए पियाउ की व्यवस्था की गई है जिसमें 24 घंटे पानी रहेगा और आने जाने वाले लोग अपनी प्यास बुझा सकते हैं, जिसे देखते हुए हम आज प्याऊ का उद्घाटन किए हैं और यह पूरे गर्मी भर रहेगा जिसका लाभ आने जाने वाले राहगीरों को मिलेगा, श्रद्धा महिला मंडल की सदस्यों द्वारा आने जाने वाले चाहे वह ट्रक ड्राइवर हो या फिर अन्य वाहन चालक सभी को रुकवा कर गुड़ चना और पानी पिलाया, आने जाने वाले लोगों ने श्रद्धा महिला मंडल को धन्यवाद दिया और कहा कि काफी सराहनीय कार्य है, इस दौरान जो महिला मंडल की सदस्य रेखा पांडे, रीना विश्वकर्मा, मंजू कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur